ETV Bharat / state

अलीगढ़ पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, कहा- 1 साल में आवारा पशुओं की समस्या करेंगे समाधान

अलीगढ़ में गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आवारा गौवंश को लेकर अधिकारियों व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की.

etv bharat
मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:38 PM IST

अलीगढ़ः बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आवारा गौवंश को लेकर अधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक की. मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को विपक्ष ने चुनाव के दौरान विधान सभा में मुद्दा बनाया था. अब भाजपा सरकार बनने के बाद एक साल के अंदर आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से आवारा पशुओं की समस्या दूर करेंगे. इसमें समय लगेगा.

पशुधन एवं दुग्ध विकास व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती के मौके पर गुरुवार को अलीगढ़ आए. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे आवारा पशुओं के विचरण पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जल्दी इस समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी. इस मौके पर जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी व विधायक मौजूद रहे.

मंत्री धर्मपाल सिंह

पढ़ेंः पीएम के साथ सेल्फी, पं. नेहरू और अटलजी से 'संवाद' के लिए पधारें प्रधानमंत्री संग्रहालय !

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा आवारा गोवंश और गोशालाओं के लिए भूसा एकत्रित किया जा रहा है. गोशालाओं की पुनर्स्थापना की जा रही है, जिससे कि गाय व आवारा गोवंश को बेहतर संरक्षण मिल सके और गोवंश भूखे न मर सकें. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों से शहर की जनता को एक वर्ष के अंदर निजात मिल जाएगी. इसका पूरा प्रारूप सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है.

आवारा पशु शहर से हटाकर गोशालाओं में शिफ्ट किये जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा. जिसका पूरा खाका सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विपक्ष द्वारा यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. जिसका सरकार जल्दी निस्तारण करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ः बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आवारा गौवंश को लेकर अधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक की. मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को विपक्ष ने चुनाव के दौरान विधान सभा में मुद्दा बनाया था. अब भाजपा सरकार बनने के बाद एक साल के अंदर आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से आवारा पशुओं की समस्या दूर करेंगे. इसमें समय लगेगा.

पशुधन एवं दुग्ध विकास व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती के मौके पर गुरुवार को अलीगढ़ आए. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे आवारा पशुओं के विचरण पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जल्दी इस समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी. इस मौके पर जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी व विधायक मौजूद रहे.

मंत्री धर्मपाल सिंह

पढ़ेंः पीएम के साथ सेल्फी, पं. नेहरू और अटलजी से 'संवाद' के लिए पधारें प्रधानमंत्री संग्रहालय !

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा आवारा गोवंश और गोशालाओं के लिए भूसा एकत्रित किया जा रहा है. गोशालाओं की पुनर्स्थापना की जा रही है, जिससे कि गाय व आवारा गोवंश को बेहतर संरक्षण मिल सके और गोवंश भूखे न मर सकें. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों से शहर की जनता को एक वर्ष के अंदर निजात मिल जाएगी. इसका पूरा प्रारूप सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है.

आवारा पशु शहर से हटाकर गोशालाओं में शिफ्ट किये जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा. जिसका पूरा खाका सरकार द्वारा तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विपक्ष द्वारा यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. जिसका सरकार जल्दी निस्तारण करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.