ETV Bharat / state

अलीगढ़ के प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, चार लोगों को बचाया - अलीगढ़ की न्यूज

अलीगढ़ के प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. हादसे में चार लोगों को बचा लिया गया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 12:39 PM IST

अलीगढ़ के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग.

अलीगढ़ः अलीगढ़ में थाना देहली गेट क्षेत्र के गूलर रोड स्थित सेल्स एजेंसी के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. वहीं तीन मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में फंसे चार लोगों को सकुशल निकाल लिया गया. हालांकि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है. तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया. बताया गया कि गोदाम के मालिक ने मंगलवार को ही लाखों का सामान मंगाया था. यह सामान जलकर राख हो गया है. हादसे में चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

गूलर रोड पर स्थित कमलेश सेल्स एजेंसी में प्लास्टिक का कारोबार होता था. मंगलवार को ही मालिक विपिन जैन ने 13 लाख रुपए का सामान बाहर से मंगवाया था. वहीं, विपिन जैन देर रात तीसरी मंजिल पर दुकान बंद कर परिवार के साथ सोने को चले गए. अचानक रात में गोदाम में आग लग गई. पहली मंजिल पर लगी आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया. आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

फायर ब्रिगेड को फोन कर तत्काल बुलाया गया. बताया जा रहा है कि यहां प्लास्टिक से बने सामान, वाइपर, पोछा, झाड़ू सहित लाखों का सामान नीचे के गोदाम में मौजूद था. विपिन जैन लॉकडाउन के बाद प्लास्टिक के बिजनेस का काम शुरू किया था. खुद इसी मकान में तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रह रहे थे. वहीं, आग लगने के दौरान आसपास अफरा-तफरी मच गई. उनके परिवार के चार सदस्यों को किसी तरीके मकान के ऊपरी हिस्से से बचाया गया. विपिन जैन ने बताया कि 13 लाख रुपए का प्लास्टिक का सामान मंगलवार को ही मंगाया था. हालांकि आग किन कारण से लगी, अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि गूलर रोड पर कमलेश सेल्स एजेंसी पर प्लास्टिक के सामान का कारोबार है. अज्ञात कारणों से आग लगना बताया गया है. वहीं, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. मकान में फंसे चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. वहीं, घटना को लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर यूपी में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, परीक्षाएं स्थगित, सीएम योगी का आदेश

ये भी पढे़ंः पीएम के दौरे पर अयोध्या को नहीं चलाई स्पेशल ट्रेन, DRM का 2600 किमी दूर ट्रांसफर, उत्तर से दक्षिण गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.