ETV Bharat / state

अलीगढ़: अब साप्ताहिक बंदी के दिन खुलेंगे बाजार

यूपी के अलीगढ़ में सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खुलेंगे. वहीं शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. शासन के निर्देशानुसार बाजार सप्ताह में केवल शनिवार और रविवार को ही पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. इसमें आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा.

free market from weekly closures
सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:48 PM IST

अलीगढ: जिले में बाजार अब सुबह 09:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुलेंगे. बाजारों को अब साप्ताहिक बंदी के दिन खोला जा सकेगा. सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खुलेंगे. वहीं शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. मगर आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. जिले में आज कलेक्ट्रेट सभागार पर एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि बाजार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर दिया गया है. शासन के निर्देशानुसार बाजार सप्ताह में केवल शनिवार और रविवार को ही पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. इसमें आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा.

1447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए
घर-घर सर्वे के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए. इनमें से 372 व्यक्तियों की कोरोना जांच आ चुकी है. इसमें आठ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक कुल 2052 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जेएन मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर बाकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट प्राप्त कर ली जाएं.

व्यापारियों ने बाजार खोलने का किया आग्रह
मामू भांजा में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी मार्केट को बंद किया गया है. नियमानुसार मामू भांजा बाजार के 250 मीटर एरिया को ही सील किया जाना चाहिए. मगर अधिकारियों ने पूरे मार्केट को ही बंद करा दिया है. इस मामले में डीएम से हस्तक्षेप कर बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए व्यापारियों ने आग्रह किया है.

प्रदेश सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंदी घोषित की है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे. दो दिनों में लोगों को घरों में रहना होगा. इसको लेकर व्यापारियों ने बाजार को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखने की मांग उठाई थी. शहर में शुक्रवार और मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहती है और अलग-अलग क्षेत्रों में बाजार बंद रहते हैं. व्यापारियों ने बाजार का समय बढ़ाने और साप्ताहिक बंदी से मार्केट को मुक्त करने की मांग की थी.

अलीगढ: जिले में बाजार अब सुबह 09:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुलेंगे. बाजारों को अब साप्ताहिक बंदी के दिन खोला जा सकेगा. सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खुलेंगे. वहीं शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. मगर आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. जिले में आज कलेक्ट्रेट सभागार पर एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि बाजार की साप्ताहिक बंदी को समाप्त कर दिया गया है. शासन के निर्देशानुसार बाजार सप्ताह में केवल शनिवार और रविवार को ही पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. इसमें आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा.

1447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए
घर-घर सर्वे के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए. इनमें से 372 व्यक्तियों की कोरोना जांच आ चुकी है. इसमें आठ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक कुल 2052 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जेएन मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर बाकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट प्राप्त कर ली जाएं.

व्यापारियों ने बाजार खोलने का किया आग्रह
मामू भांजा में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी मार्केट को बंद किया गया है. नियमानुसार मामू भांजा बाजार के 250 मीटर एरिया को ही सील किया जाना चाहिए. मगर अधिकारियों ने पूरे मार्केट को ही बंद करा दिया है. इस मामले में डीएम से हस्तक्षेप कर बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए व्यापारियों ने आग्रह किया है.

प्रदेश सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंदी घोषित की है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे. दो दिनों में लोगों को घरों में रहना होगा. इसको लेकर व्यापारियों ने बाजार को साप्ताहिक बंदी से मुक्त रखने की मांग उठाई थी. शहर में शुक्रवार और मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहती है और अलग-अलग क्षेत्रों में बाजार बंद रहते हैं. व्यापारियों ने बाजार का समय बढ़ाने और साप्ताहिक बंदी से मार्केट को मुक्त करने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.