अलीगढ़ः इस शख्स को क्या पता कि जिस शर्त को वो पूरा करने जा रहा था, यही उसकी मौत की वजह बन जाएगा. करीब 20 फीट गहरी कालीदह प्राचीन तालाब को पार करने की शर्त में एक युवक की डूबकर मौत हो गई. तालाब को पार करने के लिए एक हजार रुपये और एक किलो मिठाई की शर्त रखी गई थी. जिसे जीतने के लिए 4 युवक तालाब में कूद पड़े. लेकिन इनमें से एक की मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना सासनी गेट इलाके के महेंद्र नगर स्थित प्राचीन तालाब कालीदह में एक 35 वर्षीय मंगल दास बिहारी नाम का युवक डूब गया. एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मंगल बिहारी और उसके अन्य 3 साथियों के बीच शराब पीने के दौरान शर्त लगी थी कि तालाब को जो पार कर लेगा, उसे एक हजार रुपये और एक किलो मिठाई जीतने पर मिलेगी. इसके बाद मंगल बिहारी कीचड़ और पानी से भरे करीब 20 फीट गहरे कालीदह पोखरी में उतर गया. देखते ही देखते वह डूब गया. मौके पर शोर-शराबा हुआ तो भीड़ एकत्रित हो गई.
इस दौरान उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगल बिहारी के दो साथियों को पकड़ कर थाने भेज दिया. जबकि एक अन्य फरार है. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. मंगल रहने वाला बिहार का बताया जा रहा है. वो अपने परिवार के साथ महेंद्रनगर में रह रहा था. उधर, शर्त लगाने वाले दोस्तों को पुलिस ने दबोच लिया है.
इसे भी पढ़ें- शव जमीन पर घसीटने के मामले में दो सदस्यीय टीम गठित, दो दिन में देनी होगी जांच रिपोर्ट
एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.