अलीगढ़: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने उन पर तीखा हमला किया.
उन्होंने कहा कि हमारी संसद एक मंदिर है और मंदिर में किसी भी गंदे इंसान को या गंदे जानवर को जाना माना है. जो वहां पर गंदगी फैलाए, उस जानवर को वहां से निकाला जाए. 2024 के चुनाव को लेकर मुसलमानों से कहा कि इस बार आपकी लाशों पर सरकार बनेगी, चाहे वह किसी की भी बने. आप सब लोग बहुत संयम के साथ घर बैठे और चुपचाप से अपना वोट डालें, वरना अभी तो कुछ नहीं है. आपको आगे बहुत कुछ देखना बाकी है.
मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने भाजपा सांसद का नाम लिए बगैर तंज करते हुए कहा कि हमारी संसद को मंदिर कहा जाता है और वहां पर नापाक किसी आदमी का जाना या किसी जानवर का जाना वंचित है. उन्होंने कहा कि संसद को पहले गंगा जल से धोया जाए, साफ किया जाए. उन्होंने कहा कि जहां मंदिर हो, वहां गंदे आदमी की क्या जरूरत है. उसको तुरंत वहां से हटाया जाए और उसको वहीं भेजा जाए, जहां उसका स्थान है.
सांसद का नाम पूछने पर जमीर उल्लाह ने कहा कि वे ऐसे इंसान का नाम लेकर अपनी जुबान गंदी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों से यही कहेंगे कि 2024 आ रहा है, आपकी लाशों पर सरकार बनेगी चाहे किसी की भी बने. आप किसी पर कोई रिएक्शन न करें. संयम के साथ घर बैठे और चुपचाप से अपना वोट डाल दें. कहा कि आप लोगों का जीना हराम हो जाएगा. इसलिए, मेरी सलाह है कि आप अपने हिंदू भाइयों से बहुत मेलजोल बढ़ाकर साथ-साथ चले और देश हित में अपना वोट करें. अभी हाल ही में अयोध्या में जानबूझकर एक एनकाउंटर कर दिया गया तो मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है. मुसलमान को भ्रमित किया जा रहा है. यह चंद लोग हैं, जो गंदगी फैला रहे हैं. एक दिन हिन्दू-मुसलमानों को मिलकर देश बचाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: खुली कार में बनारस घूमेंगे PM Modi, क्या ये चुनावी रोड शो और लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद है?