ETV Bharat / state

लोक अदालत ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 56 हजार केसों का हुआ निस्तारण, वसूला 23 करोड़ रुपये का जुर्माना

अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Aligarh District Legal services authority) ने लोक अदालत का आयोजन किया. इस दौरान एक दिन में कई वादों का निस्तारण किया गया.

etv bharat
लोक अदालत
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:33 PM IST

अलीगढ़ः अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Aligarh District Legal services authority) ने बीते शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया. इस दौरान एक दिन में रिकार्ड 56,494 वादों का निस्तारण किया गया और करीब 23 करोड़ 56 जुर्माना राशि वसूली गई, जो एक जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड वसूली है.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह

अलीगढ़ बार एसोसिएशन (Aligarh Bar Association) के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है कि 'अलीगढ़ में जो इस बार लोक अदालत लगी है, यहां के जो अधिवक्ता हैं उनके और अधिकारियों के सहयोग से इस बार यहां का बहुत अच्छा रिजल्ट रहा है. इसमें 23 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया है और मोटर क्लेम के करीब 100 मामलों में समझौते से डिसीजन हुआ है'.

etv bharat
अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

इससे पहले भी मोटर क्लेम के 200 केस डिसाइड हुए थे, जब संजयसिंह यहां के प्रोसीडिंग ऑफिसर थे, जिनको उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने अवार्ड भी दिया था और प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. मोटर एक्सीडेंट के मामलों में समझौता कराने को लेकर इसी तरीके से इस बार जो लोक अदालत लगी है. अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों के सहयोग से इस बार काफी अच्छा रिजल्ट रहा है'.

डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने ने बताया कि 'पूरे प्रदेश में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया और जनपद अलीगढ़ में भी उस का आयोजन हुआ. इस आयोजन के मध्य नजर हम लोगों ने पहले इसकी तैयारी की थी. इसके साथ छोटे-छोटे वाद होते हैं, जिनको समय से सूचित करना, उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराना और उनके समझौते के आधार पर पुराने बहुत सारे वादों में सुलह करना होता है'.

इस नजरिए से लगभग 56 केसों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया है. इसमें लगभग 23 करोड़ रुपए की धनराशि जमा हुई है. छोटे-छोटे वाद होते हैं उनको लेकर अधिकारियों के और अदालत के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिनको लोक अदालत के जरिए निस्तारण करने में सफल रहे हैं'.

पढ़ेंः खतौली उपचुनाव में RLD ने मदन भैया को बनाया उम्मीदवार, जेल में रहते पहली बार बने थे विधायक

अलीगढ़ः अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Aligarh District Legal services authority) ने बीते शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया. इस दौरान एक दिन में रिकार्ड 56,494 वादों का निस्तारण किया गया और करीब 23 करोड़ 56 जुर्माना राशि वसूली गई, जो एक जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड वसूली है.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह

अलीगढ़ बार एसोसिएशन (Aligarh Bar Association) के पूर्व अध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है कि 'अलीगढ़ में जो इस बार लोक अदालत लगी है, यहां के जो अधिवक्ता हैं उनके और अधिकारियों के सहयोग से इस बार यहां का बहुत अच्छा रिजल्ट रहा है. इसमें 23 करोड़ जुर्माना वसूल किया गया है और मोटर क्लेम के करीब 100 मामलों में समझौते से डिसीजन हुआ है'.

etv bharat
अलीगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

इससे पहले भी मोटर क्लेम के 200 केस डिसाइड हुए थे, जब संजयसिंह यहां के प्रोसीडिंग ऑफिसर थे, जिनको उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने अवार्ड भी दिया था और प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. मोटर एक्सीडेंट के मामलों में समझौता कराने को लेकर इसी तरीके से इस बार जो लोक अदालत लगी है. अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों के सहयोग से इस बार काफी अच्छा रिजल्ट रहा है'.

डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने ने बताया कि 'पूरे प्रदेश में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया और जनपद अलीगढ़ में भी उस का आयोजन हुआ. इस आयोजन के मध्य नजर हम लोगों ने पहले इसकी तैयारी की थी. इसके साथ छोटे-छोटे वाद होते हैं, जिनको समय से सूचित करना, उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराना और उनके समझौते के आधार पर पुराने बहुत सारे वादों में सुलह करना होता है'.

इस नजरिए से लगभग 56 केसों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया है. इसमें लगभग 23 करोड़ रुपए की धनराशि जमा हुई है. छोटे-छोटे वाद होते हैं उनको लेकर अधिकारियों के और अदालत के अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिनको लोक अदालत के जरिए निस्तारण करने में सफल रहे हैं'.

पढ़ेंः खतौली उपचुनाव में RLD ने मदन भैया को बनाया उम्मीदवार, जेल में रहते पहली बार बने थे विधायक

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.