लखीमपुर खीरी: कोरोना के प्रकोप के बीच पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उनके उत्साहवर्धन के लिए फ्लैग मार्च पर निकली पुलिस फोर्स पर लोगों ने अपने-अपने घरों के बालकनी से फूलों की वर्षा की. इस कठिन समय में अपने परिवार से दूर रहकर सब की सुरक्षा के लिए ड्यूटी करने के लिए लोगों ने पुलिस का आभार जताया.
देश में कुछ जगहों पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सकारात्मक खबर समाने आई है. ग्रामीण अंचल में लोग जहां पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं तो वहीं लॉकडाउन का अच्छे तरीके से पालन करवा रहे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने स्वागत किया है.
गांव की गलियों में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान गुजर रहे थे. इस दौरान बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी उन पर पुष्प वर्षा करने लगे. लोग पुलिस का उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे थे. बच्चे महिलाएं ताली बजा रहे थे और जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. पुलिसकर्मियों हाथ जोड़कर ग्रामीणों का अभिवादन किया.