ETV Bharat / state

अलीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का त्योहार

यूपी के अलीगढ़ में बड़ी धूमधाम के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने अपने पति के लिए दीर्घायु की कामना की.

धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 7:30 AM IST

अलीगढ़: जिले में बड़ी धूमधाम के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. गुरुवार को पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने चांद निकलने के बाद, चांद को अर्घ दान दिया. साथ ही महिलाओं ने अपने पति के जीवन के लिए दीर्घायु की कामना की.

धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ.

पूरे देश में मनाया गया करवाचौथ

  • गुरुवार को करवाचौथ का व्रत पूरे देश में मनाया गया.
  • यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है.
  • जिले में भी महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए यह त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया.
  • पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने चांद निकलने के बाद, चांद को अर्घ दान किया.
  • अर्घ दान कर महिलाओं ने अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: खास तैयारियों के साथ महिलाओं ने मनाया करवाचौथ का व्रत

करवा चौथ का व्रत निर्जल रहकर पूरे दिन का उपवास रखा है और अब चंद्रमा को अर्घ देकर हम अपने पति के हाथों से कुछ खायेंगे. बहुत ही अच्छा फील हो रहा है. पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है.
-गर्ग श्वेता, व्रत रखने वाली महिला

अलीगढ़: जिले में बड़ी धूमधाम के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. गुरुवार को पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने चांद निकलने के बाद, चांद को अर्घ दान दिया. साथ ही महिलाओं ने अपने पति के जीवन के लिए दीर्घायु की कामना की.

धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ.

पूरे देश में मनाया गया करवाचौथ

  • गुरुवार को करवाचौथ का व्रत पूरे देश में मनाया गया.
  • यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है.
  • जिले में भी महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए यह त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया.
  • पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने चांद निकलने के बाद, चांद को अर्घ दान किया.
  • अर्घ दान कर महिलाओं ने अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: खास तैयारियों के साथ महिलाओं ने मनाया करवाचौथ का व्रत

करवा चौथ का व्रत निर्जल रहकर पूरे दिन का उपवास रखा है और अब चंद्रमा को अर्घ देकर हम अपने पति के हाथों से कुछ खायेंगे. बहुत ही अच्छा फील हो रहा है. पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है.
-गर्ग श्वेता, व्रत रखने वाली महिला

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार. पूरे दिन निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने चांद निकलने के बाद, चांद को अर्घ देकर अपने पति के हाथों से जल पीकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए व्रत को किया पूरा. साथ ही पति के हाथ से ही भोजन खाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस परंपरा को आज भी रखा है कायम.Body:गर्ग श्वेता ने बताया करवा चौथ का व्रत निर्जल रहकर पूरे दिन का उपवास रखा है और अब चंद्रमा को अर्ध्य देकर हम कुछ खाएंगे और अपने पति के हाथों से हम खायेंगे. बहुत अच्छा फील हो रहा है. पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है.Conclusion:ललित कुमार, अलीगढ़
Up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.