अलीगढ़: करणी सेना ने द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को सौंपा है. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि द केरला स्टोरी फिल्म लव जिहाद और आतंकवाद पर आधारित फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के जाल में फंसा कर उनसे देह व्यापार व आतंकवादी गतिविधियां कराई जाती है और ऐसा न करने पर उनकी हत्या भी कर दी जाती है.
करणी सेना ने यह मांग की है कि फिल्म द केरला स्टोरी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाए. इससे निम्न से निम्न वर्ग के हिंदू भी इस फिल्म को देख सकें और अपने बच्चों को दिखाकर लव जिहाद की सच्चाई से रूबरू करा सकें ताकि भविष्य में ऐसा न हो. करणी सेना के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण बिना झंडे और बैनर के शांतिपूर्वक तरीके से ज्ञापन दिया है.
हालांकि बंगाल में द केरला स्टोरी पर बैन लगाया है. ममता बनर्जी ने इस मामले में कहा है कि भाजपा ने यह फिल्म बनवाई है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में फिल्म दिखाई जा रही है. अब करणी सेना ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ेंः मालिक के मरने के बाद भी वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, चार घंटे तक शव उतारने की कोशिश करता रहा
ये भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में किया ट्वीट, लिखा- अभी नस्ल खत्म नहीं हुई