ETV Bharat / state

DM के आदेश की अवहेलना, सड़क नहीं बनने से शहर से विदा हुई करिश्मा की डोली - DM Chandrabhushan Singh

डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश को अधिकारी नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं. मामला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव नगला चूरा का है. जहां करिश्मा नाम की युवती ने 22 जनवरी को डीएम से मुलाकात कर उसकी शादी के पहले गांव में सड़क बनवाने की गुहार लगाई थी. जिस पर डीएम ने अधिकारियों को सड़क बनाने के निर्देश दिए थे. लेकिन अधिकारियों ने डीएम के आदेश पर खाना पूर्ति कर सिर्फ करिश्मा के घर के बाहर की गली को ही बनवा. जिसके चलते करिश्मा की डोली उसके घर की बजाए शहर से विदा हुई.

करिश्मा.
करिश्मा.
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 11:21 AM IST

अलीगढ़: डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेशों पर अधीनस्थ पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, करिश्मा नाम की लड़की ने शादी(27 फरवरी) से पहले डीएम से मुलाकात कर गांव में सड़क की समस्या से अवगत कराया था. करिश्मा ने डीएम से बताया था कि उसकी 27 फरवरी को शादी है और अगर उसके गांव में सड़क बन जाए तो उसकी बारात दहलीज तक पहुंच सकती है. जिसे लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अधिनस्थों को तत्काल करिश्मा के गांव में सड़क बनाने के निर्देश दिए थे.

जानकारी देती दुल्हन करिश्मा.

प्रशासन से नाराज करिश्मा
27 फरवरी को करिश्मा की शादी हुई. सड़क की समस्या के चलते करिश्मा की डोली गांव से नहीं बल्कि शहर से विदा हुई. जिसे लेकर करिश्मा प्रशासन से नाराज हैें. मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव नगला चूरा का है. जहां की निवासी करिश्मा ने 22 जनवरी को डीएम से मुलाकात कर गांव में सड़क की समस्या से अवगत कराया था. करिश्मा ने बताया था कि उसके गांव की सड़क की हालत काफी बदहाल है. गांव में जलभराव की समस्या लगी रहती है. गांव में कोई बारात किसी के घर तक नहीं पहुंच नहीं पाती. गांव की वो गालियां जहां सिर्फ कच्चे रास्ते है. इनमें पानी भरा रहता है. शादी से पहले अगर सड़क बन जाए तो उसकी बारात दहलीज तक पहुंच सकती है. इसे लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश देते हुए तत्काल करिश्मा के गांव की सड़क को बनाने का निर्देश दिया था. जिसे लेकर अधिकारियों ने करिश्मा के गांव का निरीक्षण किया और महज 7 दिन के अंदर 3 लाख 98 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य करवाकर जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाई.

वहीं 27 फरवरी यानी करिश्मा की शादी के दिन जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के यहां करिश्मा ने जो शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें करिश्मा ने गुहार लगाई थी कि गांव के अंदर जाने वाले रास्ते में जलभराव की समस्या बनी रहती है. जिसके कारण कोई भी बारात गांव के अंदर तक नहीं जा पाती. लेकिन अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा खाना पूर्ति करते हुए करिश्मा के घर के बाहर की गली को ही बनवाया गया है. लेकिन गांव से अंदर की ओर प्रवेश करने वाले रास्ते में आज भी जलभराव की समस्या है. करिश्मा और परिजन के साथ-साथ ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि बारात कहां से आएगी गांव के अंदर. यहां तो जलभराव की समस्या पहले की तरह ही है.

प्रियंका ने लगाई थी ऐसे गुहार: DM साहब... 'मेरी शादी है, गांव की सड़क बनवा दो'

करिश्मा के चेहरे पर मायूसी
इगलास के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ छोटी गली को इंटरलॉकिंग करवाया गया है. वहीं करिश्मा के परिजनों ने बताया कि उनके बारात पक्ष के लोगों का कहना था सड़क तो बनी नहीं, अब शादी अलीगढ़ के निजी गेस्ट हाउस से ही करनी होगी. वहीं, शादी के दौरान सड़क न बनने से करिश्मा के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी.

इसे भी पढे़ं- जानें रमन इफेक्ट को समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में

अलीगढ़: डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेशों पर अधीनस्थ पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, करिश्मा नाम की लड़की ने शादी(27 फरवरी) से पहले डीएम से मुलाकात कर गांव में सड़क की समस्या से अवगत कराया था. करिश्मा ने डीएम से बताया था कि उसकी 27 फरवरी को शादी है और अगर उसके गांव में सड़क बन जाए तो उसकी बारात दहलीज तक पहुंच सकती है. जिसे लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अधिनस्थों को तत्काल करिश्मा के गांव में सड़क बनाने के निर्देश दिए थे.

जानकारी देती दुल्हन करिश्मा.

प्रशासन से नाराज करिश्मा
27 फरवरी को करिश्मा की शादी हुई. सड़क की समस्या के चलते करिश्मा की डोली गांव से नहीं बल्कि शहर से विदा हुई. जिसे लेकर करिश्मा प्रशासन से नाराज हैें. मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव नगला चूरा का है. जहां की निवासी करिश्मा ने 22 जनवरी को डीएम से मुलाकात कर गांव में सड़क की समस्या से अवगत कराया था. करिश्मा ने बताया था कि उसके गांव की सड़क की हालत काफी बदहाल है. गांव में जलभराव की समस्या लगी रहती है. गांव में कोई बारात किसी के घर तक नहीं पहुंच नहीं पाती. गांव की वो गालियां जहां सिर्फ कच्चे रास्ते है. इनमें पानी भरा रहता है. शादी से पहले अगर सड़क बन जाए तो उसकी बारात दहलीज तक पहुंच सकती है. इसे लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश देते हुए तत्काल करिश्मा के गांव की सड़क को बनाने का निर्देश दिया था. जिसे लेकर अधिकारियों ने करिश्मा के गांव का निरीक्षण किया और महज 7 दिन के अंदर 3 लाख 98 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य करवाकर जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाई.

वहीं 27 फरवरी यानी करिश्मा की शादी के दिन जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के यहां करिश्मा ने जो शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें करिश्मा ने गुहार लगाई थी कि गांव के अंदर जाने वाले रास्ते में जलभराव की समस्या बनी रहती है. जिसके कारण कोई भी बारात गांव के अंदर तक नहीं जा पाती. लेकिन अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा खाना पूर्ति करते हुए करिश्मा के घर के बाहर की गली को ही बनवाया गया है. लेकिन गांव से अंदर की ओर प्रवेश करने वाले रास्ते में आज भी जलभराव की समस्या है. करिश्मा और परिजन के साथ-साथ ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था कि बारात कहां से आएगी गांव के अंदर. यहां तो जलभराव की समस्या पहले की तरह ही है.

प्रियंका ने लगाई थी ऐसे गुहार: DM साहब... 'मेरी शादी है, गांव की सड़क बनवा दो'

करिश्मा के चेहरे पर मायूसी
इगलास के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ छोटी गली को इंटरलॉकिंग करवाया गया है. वहीं करिश्मा के परिजनों ने बताया कि उनके बारात पक्ष के लोगों का कहना था सड़क तो बनी नहीं, अब शादी अलीगढ़ के निजी गेस्ट हाउस से ही करनी होगी. वहीं, शादी के दौरान सड़क न बनने से करिश्मा के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी.

इसे भी पढे़ं- जानें रमन इफेक्ट को समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में

Last Updated : Feb 28, 2021, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.