अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग में शोध छात्रा काजल भारद्वाज ने जेआरएफ नेट परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. काजल के शिक्षकों का कहना है कि पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त कर उन्होंने विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. बता दें पिछले 31 दिसंबर को UGC NET का परिणाम आया था.
अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र निवासी मुनेश पाल भारद्वाज की बेटी काजल भारद्वाज ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 2019 में एएमयू के हिन्दी विभाग में प्रोफेसर वेद प्रकाश के निर्देशन में पीएचडी में प्रवेश लिया है.
काजल का कहना है कि वह अपने अभिभावकों के सपनों को पूरा करने के लिये प्रयासरत हैं. उन्होंने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि वह कोचिंग का भार नहीं उठा सकती थीं. इसलिये उन्होंने स्वयं ही पढ़ाई की और गत वर्षों के प्रश्नों को देखा तथा पाबन्दी के साथ नियमित रूप से पढ़ाई की. उन्होंने उन विषयों को पढ़ा जो उनके लिये मुश्किल थे तथा इसके साथ ही यूटयूब चैनलों को भी फॉलो किया. उन्हें काफी मदद मिली.
उन्होंने कहा कि विभाग के शिक्षकों ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया. जिससे उनके समक्ष पढ़ाई में आने वाली अनेक मुश्किलें भी हल हुईं. काजल भारद्वाज ने नेट की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को सलाह दी है कि वह अपने मुख्य विषय में थ्योरी वाले हिस्से के लिये स्नातकोत्तर पुस्तकों का अध्ययन करें और गाइड की मदद से प्रश्नों को हल करने की प्रेक्टिस भी करें. उन्होंने आगे कहा कि अभ्यार्थियों में आत्म विश्वास का होना आवश्यक है ताकि वह अपने विषय से न घबरायें ताकि सफलता का मार्ग आसानी के साथ प्रशस्त हो सके.
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़: नुमाइश प्रशासन का हिंदूवादी नेताओं ने फूंका पुतला, प्रशासन ने की कार्रवाई