अलीगढ़ : एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स चौथे दिन गुरुवार को हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौट आए. पिछले डेढ़ साल से जूनियर डॉक्टर्स सातवें वेतन आयोग की मांग कर रहे थे. सातवें वेतन की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स चौथी बार हड़ताल पर गये थे. इससे पहले 109 दिन का धरना, नौ दिन की हड़ताल, छह दिन के मास लीव पर जा चुके हैं.
सातवां वेतन की मांग हुई पूरी जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल खत्म गुरुवार शाम को यूजीसी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉक्टर जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने एएमयू के कुलपति को पत्र भेजा. पत्र से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. पत्र में कहा गया है कि जूनियर और सीनियर डाक्टरों के सातवें वेतन आयोग के तहत मांग को पूरा किया जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. एएमयू प्रशासन ने इस आदेश को मान लिया है.
आदेश की कॉपी मिल गई है. सातवें वेतन आयोग की मांग स्वीकार कर ली गई है.
-डॉ. अब्दुला आजमी, प्रेसीडेंट, आरडीए