अलीगढ़/मथुराः विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और एक दूसरे दलों के नेताओं पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. जहां भाजपा (BJP) नेताओं ने अपने भाषणों में अखिलेश के साथ जयंत को भी निशाना बना रहे हैं. वहीं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी अब अपने चुनावी भाषण में तीखा अंदाज अपना लिया है. वह सीधे योगी- मोदी पर हमला कर रहे हैं.
रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी अलीगढ़ (Jayant Chaudhary Aligarh Rally) में तीन विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले जयंत चौधरी के भाषणों में इतना आक्रामक रुख नहीं था. जनता को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 'नल' के बटन को इतना वोट देना कि भाजपा नेताओं की चर्बी उतर जाए.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े हुई प्रधान की हत्या के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की कलम से गुंडा एक्ट कानून बना था. बाबा ने कोई कानून नहीं बनाया है. योगी बाबा कह रहे हैं कि 'इनकी गर्मी निकाल दूंगा और मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी.' जयंत ने कहा कि 'मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो एक शीत लहर आई थी. इनका (सीएम योगी) माथा बहुत बड़ा है इन्हीं को ठंड लग गई. ईवीएम मशीन को ऐसा भर-भर कर वोट दो, हैंडपम्प के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जो चर्बी चढ़ रही है, वह उतर जाए.'
जयंत चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने किसानों से कहा कि भाजपा पर जिन्ना और अब्बा जान का तर्क देने के अलावा कुछ नहीं है. इस बार आप चूक गए तो अहंकार, घमंड वाले शहंशाहों के रंग और बदल जाएंगे, इसलिए इकट्ठे हो जाओ. अकेले रह जाओगे तो मारे जाओगे. इकट्ठे रहोगे तो खदेड़ा होगा. गौरतलब है कि जयंत जाट बहुल इलाकों में पूरे जोर-शोर से जनसंपर्क कर रहे हैं और गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील में जुटे हैं.
मथुरा में प्रत्याशियों का समर्थन करने पहुंचे जयंत
अलीगढ़ के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को आरएलडी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा और रोड शो करने के लिए मथुरा पहुंचे. यहां वे जिले की चतरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल और मथुरा बलदेव और मांट प्रत्याशी का समर्थन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा. उन्होंने हुए कहा कि योगी जी को ठंड लग रही है. गोरखपुर में जाकर कंबल ओढ़े और आराम करें. चौधरी चरण सिंह ने 1970 में गुंडा एक्ट पारित किया था. प्रदेश में उम्दा प्रशासन मिला था. उसी तरह का प्रशासन फिर से जनता को मिलेगा. बीजेपी जाट-जाट चिल्ला रही है और हम किसान की बात कर रहे हैं. सर्व समाज का आशीर्वाद हमारे साथ है.
यह भी पढ़ें: अखिलेश की करहल में होगी हार, भाजपा की सीटें आएंगी 300 पार : अरुण सिंह
जयंत चौधरी ने जनसभा में आगे कहा कि जनपद में दिनदहाड़े प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिस तरह की तहकीकात होनी चाहिए, वैसा नहीं हुआ. वे इससे संतुष्ट नहीं है. यह एक कांटेक्ट क्लीन थी. इस तरह अपराध प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुलंदशहर में हाथरस जैसी एक घटना की गई. पीड़िता के शव को पुलिस ने परिजनों के बिना अनुमति के जला दिया. इस तरह के अपराध दबाए नहीं जा सकते. सरकार को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप