ETV Bharat / state

शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को निजी विवाह समारोह में भाग लेने अलीगढ़ पहुंचीं. यहां से जट्टारी स्थित चौधरी गार्डन में विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:06 AM IST

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को निजी विवाह समारोह में भाग लेने अलीगढ़ पहुंचीं. मुजफ्फरनगर से सड़क मार्ग द्वारा वे क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस आईं. यहां से जट्टारी स्थित चौधरी गार्डन में विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद दिया. सर्किट हाउस में पहुंचने पर यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. इस दौरान उनसे मिलने के लिए हाथरस और आगरा के लोग भी यहां पहुंचे थे.

जानकारी देते निजी सचिव.
जशोदाबेन के निजी सचिव ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया किजशोदाबेन का धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में रुझान ज्यादा है. अध्यात्म के चलते ही जशोदाबेन से लवकुश के परिवार की भेंट उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी. तभी से इस परिवार का संपर्क जशोदाबेन से है. अध्यात्म के साथ वह 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा दे रही हैं. हालांकि वे यहां सादगी पूर्वक पहुंचीं.


सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद वे आराम करने चली गईं. उनके साथ गुजरात पुलिस भी थी. कार से उतरते ही उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का अभिवादन हंसते हुए किया. उन्होंने बेहद सादगी का परिचय दिया. जशोदाबेन गुजराती भाषा अच्छे से समझती हैं और वे शिक्षिका रही हैं.

इसे भी पढ़ें- जसोदा बेन ने की प्रार्थना, 'फिर से मोदी ही बनें पीएम'

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को निजी विवाह समारोह में भाग लेने अलीगढ़ पहुंचीं. मुजफ्फरनगर से सड़क मार्ग द्वारा वे क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस आईं. यहां से जट्टारी स्थित चौधरी गार्डन में विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद दिया. सर्किट हाउस में पहुंचने पर यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. इस दौरान उनसे मिलने के लिए हाथरस और आगरा के लोग भी यहां पहुंचे थे.

जानकारी देते निजी सचिव.
जशोदाबेन के निजी सचिव ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया किजशोदाबेन का धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में रुझान ज्यादा है. अध्यात्म के चलते ही जशोदाबेन से लवकुश के परिवार की भेंट उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी. तभी से इस परिवार का संपर्क जशोदाबेन से है. अध्यात्म के साथ वह 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा दे रही हैं. हालांकि वे यहां सादगी पूर्वक पहुंचीं.


सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद वे आराम करने चली गईं. उनके साथ गुजरात पुलिस भी थी. कार से उतरते ही उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का अभिवादन हंसते हुए किया. उन्होंने बेहद सादगी का परिचय दिया. जशोदाबेन गुजराती भाषा अच्छे से समझती हैं और वे शिक्षिका रही हैं.

इसे भी पढ़ें- जसोदा बेन ने की प्रार्थना, 'फिर से मोदी ही बनें पीएम'

Intro:अलीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन आज निजी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए अलीगढ़ पहुंची. मुजफ्फरनगर से सड़क मार्ग द्वारा वे क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस आई.यहां से जट्टारी स्थित चौधरी गार्डन में विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने जाएगीं. सर्किट हाउस में पहुंचने पर यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. उनसे मिलने के लिए हाथरस और आगरा के लोग भी यहां पहुंचे थे.






Body:यशोदा बेन के निजी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि जशोदा बेन धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में रुझान ज्यादा है. अध्यात्म के चलते ही जशोदा बहन से लवकुश के परिवार की भेंट उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी. तभी से इस परिवार का संपर्क जशोदाबेन से है. जशोदा बहन के निजी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि अध्यात्म के साथ वह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा दे रही है. हालांकि वे यहां सादगी पूर्वक पहुंची. सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद वे आराम करने चली गई. उनके साथ गुजरात पुलिस भी थी. कार से उतरते ही उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का अभिवादन हंसते हुए लिया. उन्होंने बेहद सादगी का परिचय दिया.


Conclusion: उनके निजी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि शादी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आये हैं. उज्जैन में महाकाल मंदिर में  यहां के परिवार का परिचय हुआ था और उसी संपर्क के जरिए अलीगढ़ आना हुआ है. जशोदा  बेन शिक्षा पर विशेष बल दे रही है. हालांकि उनके निजी सचिव  ओम प्रकाश  ने मोदी जी से जुड़े सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. ओम प्रकाश जी ने बताया कि जशोदाबेन गुजराती भाषा अच्छी समझती है. और वे शिक्षिका रही है. 

बाइट - ओम प्रकाश , निजी सचिव , जशोदा बेन

आलोक सिंह, अलीगढ़ 
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.