ETV Bharat / state

कोरोना का डरः AMU में इंटर के छात्रों ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग, प्रदर्शन - इंटर के छात्रों ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के इंटर के छात्रों ने ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:19 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इंटर के छात्रों ने सोमवार को बाबे सैय्यद गेट पर प्रदर्शन किया. इंटर के छात्रों की मांग है कि उनके बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फिलहाल इंटर की परीक्षाएं ऑफलाइन करा रहा है. इस बीच विश्वविद्यालय कैंपस में दो छात्रों को कोरोना के लक्षण होने की खबर से छात्र दहशत में हैं.

ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत
12वीं का एग्जाम दे रहे छात्र अली ने बताया कि एग्जाम देने वाले छात्रों की जांच नहीं हो रही है. इससे यह नहीं पता लग रहा है कि कौन पॉजिटिव है. एएमयू प्रशासन छात्रों की पूरी जिम्मेदारी लें नहीं तो इंटर की परीक्षा ऑनलाइन कराएं. छात्र शरीफ ने बताया इंटर के छात्र अल्लामा इकबाल हॉस्टल में रहते हैं और एक साथ ही खाना खाते हैं. हमें यह पता नहीं होता कि कौन कोरोना पॉजिटिव है. हॉस्टल में दो छात्रों को कोरोना के लक्षण पाए गए, जो जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. छात्र शरीफ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी पूरी जिम्मेदारी लें, नहीं तो परीक्षाएं ऑनलाइन कराएं. हम जिस जगह रह रहे हैं और एग्जाम दे रहे हैं, वहां कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि एएमयू में इंटर की परीक्षा हो रही है. छात्र कोरोना महामारी को लेकर फिक्रमंद हैं. छात्र दहशत में हैं कि हॉस्टल में और एग्जाम देने के दौरान वह कोरोना की चपेट में न आ जाएं. वहीं प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि एएमयू इंतजामिया ने कोरोना से बचने के लिए सभी प्रबंध किए हैं. हॉस्टल में सभी छात्रों का कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि एग्जाम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. एएमयू इंतजामिया ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. एएमयू प्रॉक्टर ने बताया कि दो छात्रों को कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इंटर के छात्रों ने सोमवार को बाबे सैय्यद गेट पर प्रदर्शन किया. इंटर के छात्रों की मांग है कि उनके बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फिलहाल इंटर की परीक्षाएं ऑफलाइन करा रहा है. इस बीच विश्वविद्यालय कैंपस में दो छात्रों को कोरोना के लक्षण होने की खबर से छात्र दहशत में हैं.

ऑनलाइन परीक्षा की मांग

कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत
12वीं का एग्जाम दे रहे छात्र अली ने बताया कि एग्जाम देने वाले छात्रों की जांच नहीं हो रही है. इससे यह नहीं पता लग रहा है कि कौन पॉजिटिव है. एएमयू प्रशासन छात्रों की पूरी जिम्मेदारी लें नहीं तो इंटर की परीक्षा ऑनलाइन कराएं. छात्र शरीफ ने बताया इंटर के छात्र अल्लामा इकबाल हॉस्टल में रहते हैं और एक साथ ही खाना खाते हैं. हमें यह पता नहीं होता कि कौन कोरोना पॉजिटिव है. हॉस्टल में दो छात्रों को कोरोना के लक्षण पाए गए, जो जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. छात्र शरीफ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी पूरी जिम्मेदारी लें, नहीं तो परीक्षाएं ऑनलाइन कराएं. हम जिस जगह रह रहे हैं और एग्जाम दे रहे हैं, वहां कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में धारा 144 लागू, एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते 5 से ज्यादा लोग

परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि एएमयू में इंटर की परीक्षा हो रही है. छात्र कोरोना महामारी को लेकर फिक्रमंद हैं. छात्र दहशत में हैं कि हॉस्टल में और एग्जाम देने के दौरान वह कोरोना की चपेट में न आ जाएं. वहीं प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि एएमयू इंतजामिया ने कोरोना से बचने के लिए सभी प्रबंध किए हैं. हॉस्टल में सभी छात्रों का कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि एग्जाम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. एएमयू इंतजामिया ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. एएमयू प्रॉक्टर ने बताया कि दो छात्रों को कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.