अलीगढ़: अलीगढ़ शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव अनोखे तरीके से प्रचार कर रहे हैं. चुनाव चिह्न जूता मिलने पर केशव देव गले में जूतों की माला डालकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. केशव देव का अजीबो-गरीब प्रचार चर्चा का विषय बना हुआ है. भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर कर चुके हैं. अब केशव देव विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. शिवसेना ने पंडित केशव देव को समर्थन दिया है.
पंडित केशव देव गले में भगवा कपड़े के साथ जूता पहनकर एसएसपी से गनर की मांग करने पहुंचे. जब पुलिस लाइन पहुंचे तो लोगों ने उन्हें देखकर आश्चर्य जताया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए पंडित केशव देव ने कहा कि 'सोच ईमानदार, काम दमदार का नारा देने वालों ने भ्रष्टाचार फैलाया है. करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है.' उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने में पिछले 4 साल में 395 करोड़ का घोटाला हुआ. इस पर आज तक कोई जांच नहीं बैठी है. उन्होंने कहा कि 'मुझे भाजपा की से डर है. जब मैं अपने प्रचार के लिए जाता हूं तो मुझे भय रहता है. इसलिए एसएसपी से गनर की मांग की है.'
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : चाचा-भतीजे हुए एक, लेकिन इन राजनीतिक परिवारों में दूरियां बरकरार
केशव देव ने कहा कि उनका चुनाव चिह्न जूता है और जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जूता पड़ेगा. भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों की है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी सेना के जरिए उन्होंने कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए हैं. प्रधानमंत्री अपने मन की बात में भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं. लेकिन उन्होंने सबूत के साथ कार्रवाई की मांग की. योगी सरकार को कई पत्र लिख चुका हूं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ कार्यकर्ताओं को धमकी मिल रही है. जिसके चलते कार्यकर्ता मेरे साथ प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं. भाजपा वालों ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को डरा कर बैठा दिया है.