अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अलीगढ़ के अतरौली में जनसभा को संबोधित किया. नगरपालिका के करीब सब्जी मंडी चौराहे पर आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को आगे बढ़ाने के लिए जनता से सहयोग मांगा. ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया. जनसभा के बाद डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.
जनसभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीतिक जीवन के लिए सौभाग्य का दिन मानता हूं कि स्वच्छ प्रशासन के लिए कल्याण सिंह की देश भर में चर्चा होती है. उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि पर आया हूं. भाजपा प्रत्याशी पवन वर्मा के लिए वोट मांगने आया हूं, जनता ने भरोसा जताया तो पूरे अलीगढ़ को कमल की तरह खिला देंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 11 मई को बाकी सब जाइएगा भूल और याद रखिए कमल का फूल.
उन्होंने कहा कि सैकड़ों नगर पंचायत और नगर निगम कल्याण सिंह के नाम से जीत रहे हैं. हम जाति, समुदाय, तुष्टीकरण की बात नहीं करते हैं. हम सबका साथ, सबका विकास करते हैं. भाजपा की देश और प्रदेश में जब से सरकार बनी है, सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. केन्द्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार सरकार है. देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिला है. वहीं अगर सपा, बसपा, कांग्रेस वाले होते तो सौ रुपये की योजना में 85 रुपए सब मिलकर खा जाते और 15 रुपये गरीब आदमी तक पहुंचता. सपा, बसपा, कांग्रेस वाले होते तो किसान सम्मान निधि के छह हजार रुपये में 85% खा जाते. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईमानदारी से काम कर रही है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस आईसीयू में पड़ी हैं. इन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है. इन्हें अगर ऑक्सीजन देंगे तो यह उत्तर प्रदेश को बर्बादी की ओर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है. जनसभा के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से भी बातचीत की. फर्जी वोटर के पकड़े जाने के सवाल पर कहा कि जो फर्जीगिरी करेगा, वह पकड़ा जाएगा. पुलिस, प्रशासन और आयोग सतर्क है. केरला स्टोरी फिल्म पर कहा कि अभी देखी नहीं है, उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर सकते.
शहर में मतदान का प्रतिशत कम होने के सवाल पर केशव प्रसाद ने कहा कि यह सच है कि बड़े शहर में मतदान का प्रतिशत कम रहा है. बड़े शहर में नौकरी पेशा से जुड़े लोग ज्यादा रहते हैं. वह शहरों से बाहर रहते हैं. वोट डालने वाले दिन उन्हें आना चाहिए. ऐसे लोगों के न आने के कारण मतदान प्रतिशत कम रहता है. उन्होंने कहा कि जहां 4 मई को मतदान हुआ है, वहां 99% स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा भी कदम बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए जनता में जबरदस्त प्यार है.
यह भी पढ़ें : सपा मेयर प्रत्याशी का समर्थन करने पर AIMIM के प्रदेश महासचिव पार्टी से निष्कासित