अलीगढ़: जिले के बरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजीपुर गांव में सोमवार को बबलू उर्फ मोहित नाम के एक शख्स ने ग्रह कलेश के चलते पत्नी सपना को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दोनों की शादी को करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई.
ग्रामीण उमेश ने बताया कि 'दोनों के बीच में पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके चलते दर्दनाक हत्या हुई है. लगता है आज महिला नहाने के लिए जा रही थी, उस वक्त घटना को अंजाम दिया गया है. मौके पर पुलिस पहुंची है और अपनी कार्रवाई कर रही है.' बरला सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि थाना बरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पूछताछ में पता चला के दोनों के बीच पहेले से ही पारिवारिक विवाद रहता था. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और आला कत्ल बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, विवेचना प्रचलित है.
इसे भी पढ़ें-Murder Revealed: भांजी से फोन पर बात करना नहीं छोड़ा तो मामा ने किशोर की कर दी हत्या