ETV Bharat / state

ब्यूटी पार्लर में श्रृंगार के लिए पति नहीं देता है रुपये, पत्नी ने मांगा तलाक - एडीजे प्रथम की फैमिली कोर्ट

अक्सर पारिवारिक कलह और वैचारिक मतभेद के कारण शादी के बाद तलाक की नौबत आती है. अलीगढ़ में एक युवती ने अपने पति से इसलिए तलाक मांग लिया, क्योंकि वह ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए पैसे नहीं देता है (wife asks for divorce in Aligarh). फिलहाल कोर्ट काउंसिलर दंपति को साथ रहने के लिए काउंसलिंग कर रहे हैं.

Etv Bharat wife asks for divorce in Aligarh
Etv Bharat wife asks for divorce in Aligarh
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 12:44 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक महिला ने ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए रुपये न देने का आरोप लगाते हुए पति से तलाक मांगा है. पति पत्नी का यह रिश्ता अब टूटने के कगार पर है . यह मामला थाना सिविल लाइन इलाके का है. पत्नी ने एडीजे प्रथम की फैमिली कोर्ट (Aligarh Family Court divorce case) में इसी आधार पर तलाक़ मांगते हुए अर्जी दाखिल की है. हालांकि कोर्ट काउंसलर की ओर से दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं है.

2015 में सिविल लाइन क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की शादी दिल्ली निवासी युवक अमित से हुई थी. पति निजी कंपनी में नौकरी करता है. शादी के बाद शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन 3 साल पहले दोनों में विवाद हुआ . जिसके बाद दोनों अलग रह रहे हैं. दोनों की कोई संतान भी नहीं है. अब पत्नी ने खर्चे के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है. पत्नी का आरोप है कि पति उसे साज श्रृंगार और घर के अन्य खर्चों के लिए रुपए नहीं देता है (Husband does not give money for makeup). रुपये मांगने पर विवाद होता है. कोर्ट काउंसिलर प्रदीप सारस्वत ने बताया कि पति और पत्नी को कोर्ट में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन पति पत्नी एक साथ रहने को तैयार नहीं है. 2 साल से दोनों अलग रह रहे हैं. अब जनवरी महीने में दोनों की काउंसलिंग की जाएगी. कोर्ट का प्रयास है कि दोनों को फिर से एक साथ रहने के लिए मनाया जाए. मामला पारिवारिक न्यायालय एडीजे प्रथम की अदालत में चल रहा है (Aligarh Family Court divorce case).

पढ़ें : तलाक लेने के लिए एक साल के अलगाव की शर्त असंवैधानिक : केरल HC

अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक महिला ने ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए रुपये न देने का आरोप लगाते हुए पति से तलाक मांगा है. पति पत्नी का यह रिश्ता अब टूटने के कगार पर है . यह मामला थाना सिविल लाइन इलाके का है. पत्नी ने एडीजे प्रथम की फैमिली कोर्ट (Aligarh Family Court divorce case) में इसी आधार पर तलाक़ मांगते हुए अर्जी दाखिल की है. हालांकि कोर्ट काउंसलर की ओर से दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं है.

2015 में सिविल लाइन क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय महिला की शादी दिल्ली निवासी युवक अमित से हुई थी. पति निजी कंपनी में नौकरी करता है. शादी के बाद शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन 3 साल पहले दोनों में विवाद हुआ . जिसके बाद दोनों अलग रह रहे हैं. दोनों की कोई संतान भी नहीं है. अब पत्नी ने खर्चे के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है. पत्नी का आरोप है कि पति उसे साज श्रृंगार और घर के अन्य खर्चों के लिए रुपए नहीं देता है (Husband does not give money for makeup). रुपये मांगने पर विवाद होता है. कोर्ट काउंसिलर प्रदीप सारस्वत ने बताया कि पति और पत्नी को कोर्ट में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन पति पत्नी एक साथ रहने को तैयार नहीं है. 2 साल से दोनों अलग रह रहे हैं. अब जनवरी महीने में दोनों की काउंसलिंग की जाएगी. कोर्ट का प्रयास है कि दोनों को फिर से एक साथ रहने के लिए मनाया जाए. मामला पारिवारिक न्यायालय एडीजे प्रथम की अदालत में चल रहा है (Aligarh Family Court divorce case).

पढ़ें : तलाक लेने के लिए एक साल के अलगाव की शर्त असंवैधानिक : केरल HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.