अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के एक नामचीन होटल मैनेजर पुष्प कुमार (68) का शव देर रात पलवल मार्ग पर मिला. परिजनों के अनुसार मैनेजर को मकान बेचने के लिए लगातार धमकियां मिल रही थी. मैनेजर थाना गांधी पार्क के प्रीमियर नगर के रहने वाले थे और उनका खिरनी गेट स्थित एक मकान को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने इसे हत्या बताया है.
घटना थाना खैर के पलवल रोड की है. जहां मैनेजर पुष्प कुमार देर रात होटल से घर के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे. परिजनों का उनसे मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पाया. शव के पास से स्कूटी और फोन गायब मिले हैं.
मैरिस रोड स्थित मेलरोज होटल के मैनेजर पुष्प कुमार थाना गांधी पार्क क्षेत्र के प्रीमियम नगर में रहते थे. देर शाम को उनका शव थाना क्षेत्र के पलवल रोड क्षेत्र के चौधाना पेट्रोल पंप के पास से मिला. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बाद में जब परिजनों ने तलाश किया और पुलिस में शिकायत के लिए पहुंचे. उस वक्त अज्ञात शव की पहचान मैनेजर के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि पुष्प कुमार के पास किसी का मोबाइल आया था. जिसके बाद वह होटल से अपनी स्कूटी से निकल गये थे.
यह भी पढ़ें- आगरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा कल, राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने बताया पूरा प्लान
मृतक मैनेजर के पुत्र कपिल ने बताया कि मकान के विवाद को लेकर मोबाइल पर जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही थी. पुष्प कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. परिवार में पत्नी व एक पुत्र कपिल है. कपिल हार्डवेयर कारोबारी है. बताया जा रहा है कि पुष्प कुमार का खिरनी गेट इलाके में एक मकान है. इसे लेकर के पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. हालांकि इस प्रॉपर्टी को एक करोड़ रुपये में बेचा था. जिसके बाद से ही दूसरी पार्टी के लोग धमकी दे रहे थे. हालांकि जिस इलाके में पुष्प कुमार का शव मिला. वहां से परिवार का कोई नाता नहीं बताया जा रहा है.
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पूरी घटना की जांच की जा रही है. प्रॉपर्टी को लेकर लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है. मृतक के पुत्र कपिल ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही पुलिस होटल मैनेजर हत्याकांड को लेकर जांच में जुट गई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही पुष्प कुमार की मौत का कारण पता चल सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप