अलीगढ़ः हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से धन उगाही करने वाले गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग सेक्स रैकेट व फर्जी शादियां भी कराता था. जिसके बाद वीडियो बनाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन उगाही करता था. इनके गिरोह के शामिल अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.
पैसे उगाहने वाले 'हनी ट्रैप' गैंग का खुलासा
हनी ट्रैप व शादियां कराकर धन उगाही के मामले में 29 नवंबर को थाना गभाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें सज्जन पाल सिंह को अपहरण कर फिरौती मांगने की बात पहले सामने आई थी. हालांकि गभाना थाना पुलिस ने जब गांधी पार्क पुलिस और सर्विलांस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की. तो एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ, जो सेक्स रैकेट चलाता था. साथ ही हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से धन उगाही का काम करता था.
ऐसे फंसाते थे अपना शिकार
इस ग्रुप में कई लड़के और लड़कियां भी शामिल हैं, जो शादी का झांसा देकर वीडियो बना लेते थे. जिसके बाद मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते थे. हनी ट्रैप और शादी करा कर धन उगाही के मामले में 29 नवंबर को थाना गभाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें सज्जन पाल सिंह को अपहरण कर फिरौती मांगने की बात पहले सामने आई थी. पुलिस ने सज्जन पाल सिंह को ढूंढने के लिए जब सर्विलांस और थाना गांधी पार्क पुलिस के सहयोग से धनीपुर ब्लॉक के गली नंबर एक में डॉक्टर बृजेश सिंह के मकान पर छापा मारा. तो वहां चौंकाने वाले खुलासे हुए. मौके पर शीशपाल, भूपेंद्र और गौरी नाम की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वही सज्जन पाल को पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से रिहा करवा लिया. छानबीन में पता चला कि यह गैंग हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से धन वसूलता था. अभियुक्त भूपेंद्र उर्फ रेंडर के पास से तमंचा और कारतूस के साथ ही कंडोम और शक्ति वर्धक गोलियां भी मौके से बरामद किया गया.