अम्बेडकरनगर : अमेठी जनपद में लोकसभा चुनाव कराकर लौट रहे होमगार्ड जवानों से भरी बस खाई में पलट जाने से 18 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को मंगलवार की देर शाम को टांडा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां से तीन जवानों की हालत गंभीर होने से डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है.
कैसी हुई घटना
- मंगलवार को होमगार्ड जवानों की बस पलट जाने से 18 जवान घायल हो गए.
- 6 मई को अमेठी जनपद में चुनाव सम्पन्न कराकर मेरठ जिले के होमगार्ड बटालियन अमेठी से गौरी गंज जा रहे थे.
- जवानों से भरी बस अमेठी जिले के जामो पुर के निकट खाई में पलटी.
- वहीं हादसे में कई जवान घायल हो गए.
तीन जवानों की हालत गंभीर
- सभी 18 घायल जवानों को अम्बेडकरनगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
- इसमें तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- गंभीर रूप से घायल जवानों को लखनऊ रेफर किया गया है.
- सभी जवान मेरठ बटालियन के रहने वाले है.
- घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पीके सिंह ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
18 जवान घायल हैं. सभी मेरठ के रहने वाले हैं. तीन घायल जवानों को लखनऊ भेजा गया है.
-महेंद्र कुमार, होमगार्ड कमांडेंट