अलीगढ़: यूपी में कड़ाके की ठंड (Severe cold in UP) पड़ रही है. तेज बारिश व ओलावृष्टि ने जनजीवन को और मोहाल कर रखा है. अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार पड़ रही बारिश व ओलावृष्टि किसानों पर मुसीबत का पहाड़ बनकर टूट पड़ी है. जिसकी वजह से किसानों की हजारों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. परेशान व नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- Corona crisis in UP: यूनिवर्सिटी, कॉलेज के बाद अब ITI भी किए गए बंद
मामला खैर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजपुर का नगला गांव का है. जहां बीते दो-तीन दिन से लगातार हो रही बरसात से मौसम में ठंडक बढ़ गयी है. लगातार पड़ रही बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों को सड़क पर आने को मजबूर कर दिया है. बरसात के साथ हुई तेज ओलावृष्टि से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जिसमें आलू, लाहटा व गेंहू की खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई और खेतों में भारी मात्रा में पानी भर गया. फसल नष्ट होने के बाद कई किसान एकत्रित हो गए और अपनी आपबीती सुनाई.
पीड़ित किसान शेरसिंह ने कहा कि लंबे समय से हम खेत में मेहनत कर रहे थे और अब जब फसल के पकने की बारी आई तो ओलावृष्टि ने फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. हम सभी किसानों ने शासन व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. जिससे उनके नुकसान की भरपाई की जा सके. फिलहाल किसानों के नुकसान को देखने या उसका निरीक्षण करने जिला प्रसाशन का कोई भी आलाधिकारी मौके पर नही पहुंचा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप