अलीगढ़: जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. चीन और इटली से लौटने वालों का सैंपल टेस्ट लेकर दिल्ली भेजा गया है. वहीं लोगों को जागरुक करने के लिए डेढ़ लाख पर्चे छपवाए गए हैं. जिससे लोगों को जानकारी हो सके कि बचाव कैसे किया जाए.
वहीं जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड आरक्षित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ से ईटीवी भारत ने कोरोना वायरस से बचाव और इंतजाम के बारे में बातचीत की.
डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इसके लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं. इसके संक्रमण के चलते नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं. उन्होंने कहा कि इसके बचाव के लिए लोग व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें. हाथ को साबुन या हैंडवाश से अच्छी तरह साफ करें. खांसते व छींकते हुए नाक और मुंह को ढकें.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार सहित शातिर चोर गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पशुओं के संपर्क में आने से बचें. संक्रमण से बचने के लिए लोगों से हाथ मिलाने से परहेज करें. भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहें. साथ ही मांसाहरी भोजन से बचने की भी सलाह दी है. वहीं जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंट्रोल रुम की स्थानपा की है. जो 24x7 कार्य करेगा.