ETV Bharat / state

अलीगढ़: कब्र से शव निकाल कर काटा सिर, परिजनों ने दी तहरीर - uttar pradesh news

यूपी के अलीगढ़ में सात महीने पहले दफन किया गया शव सोमवार को बाहर पड़ा मिला. हैरान करने वाली बात यह थी कि शव के धड़ से सिर गायब था. इस मामले में परिजनों ने थाने में तहरीर दी है.

headless dead body recovered
पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को दोबारा दफन कराया
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:14 PM IST

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के उकराना बहरामपुर गांव में सात माह पूर्व दफन किया गया शव बाहर निकला पड़ा मिला. बाहर पड़े शव का सिर काट हुआ था. परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी को बीमारी के चलते शमशाद की मौत के बाद गांव के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया था, लेकिन सोमवार को अचानक पता चला कि शमशाद का शव कब्र के बाहर पड़ा हुआ है. इसमें हैरान करने वाली बात थी कि शमशाद के शव के धड़ से सिर गायब था.

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को दोबारा दफन कराया है. असद अहमद के पिता का 20 फरवरी को बीमारी के चलते निधन हो गया था. शव को गोरखी कब्रिस्तान में दफनाया गया. असद ने बताया कि कब्रिस्तान से लगे खेतों से कुछ किसानों ने उन्हें बताया कि एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में कब्र के बाहर पड़ा है. मौके पर जाकर देखा तो धड़ से सिर गायब था. इससे परिजनों में रोष फैल गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है. वही असद अहमद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के उकराना बहरामपुर गांव में सात माह पूर्व दफन किया गया शव बाहर निकला पड़ा मिला. बाहर पड़े शव का सिर काट हुआ था. परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी को बीमारी के चलते शमशाद की मौत के बाद गांव के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया था, लेकिन सोमवार को अचानक पता चला कि शमशाद का शव कब्र के बाहर पड़ा हुआ है. इसमें हैरान करने वाली बात थी कि शमशाद के शव के धड़ से सिर गायब था.

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को दोबारा दफन कराया है. असद अहमद के पिता का 20 फरवरी को बीमारी के चलते निधन हो गया था. शव को गोरखी कब्रिस्तान में दफनाया गया. असद ने बताया कि कब्रिस्तान से लगे खेतों से कुछ किसानों ने उन्हें बताया कि एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में कब्र के बाहर पड़ा है. मौके पर जाकर देखा तो धड़ से सिर गायब था. इससे परिजनों में रोष फैल गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है. वही असद अहमद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.