अलीगढ़: जिले में निकाह से पहले ही दूल्हे पक्ष की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी मांगने पर जमकर हंगामा हुआ. लड़की पक्ष ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे पक्ष को बचाते हुए थाने लाई. देहली गेट क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद यूनुस ने अपनी बेटी फरहीन की शादी भुजपुरा इलाके के रहने वाले मेराज से तय की थी. शुक्रवार 29 जुलाई को शादी होनी है. मंगलवार देर शाम को दूल्हे पक्ष के लोगों को दहेज देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, अचानक से दूल्हे पक्ष की ओर से स्कॉर्पियो गाड़ी की डिमांड ने लड़की पक्ष को परेशानी में डाल दिया. स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दी. वहीं, इससे नाराज दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया.
दुल्हन पक्ष ने बताया कि शादी बिचौलियों के माध्यम से तय हुई थी और इसमें दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद पहले दिया जा चुका है. इसके साथ ही चार लाख रुपये का सामान भी दिया गया है. दूल्हे की मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी की गई थी. लेकिन, अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी की डिमांड ने शादी में खलल पैदा कर दी. निकाह से पहले दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने पर दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया. 29 जुलाई को निकाह का दिन मुकर्रर था. लेकिन, दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग से विवाद गहरा गया. दूल्हे पक्ष को मनाने की कोशिश भी की गई. लेकिन, मामला बिगड़ता चला गया.
इसे भी पढ़े-कन्नौज में दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
मामला बिगड़ने पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष को बंधक बना लिया. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे की बहन और रिश्तेदारों को बमुश्किल से बचाते हुए थाने ले आई. वहीं, दुल्हन पक्ष की ओर से दहेज उत्पीड़न को लेकर थाने में तहरीर दी गई है. साथ ही कार्रवाई की मांग भी की गई है. दुल्हन फरहीन ने बताया कि गाड़ी नहीं मिलने पर शादी तोड़ दी गई और दूल्हे पक्ष के खिलाफ थाना देलही गेट में शिकायत की गई है. देर रात पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत