अलीगढ़: हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर पर गांव दौरऊ चांदपुर के ग्राम प्रधान ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित प्रधान ने ग्राम पंचायत चुनाव में हाथरस सांसद की पत्नी को चुनाव में हराया था. आरोप है कि तभी से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर द्वेष की भावना से उसे परेशान करने लगे. पीड़ित व्यक्ति भाजपा सांसद के गांव दौरऊ चांदपुर का ग्राम प्रधान है. पीड़ित प्रधान ने कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह धर्म परिवर्तन कर लेगा.
मामला थाना चंडौस क्षेत्र के अंतर्गत गांव दौरऊ चांदपुर का है. मंगलवार को हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर के गांव दौरऊ चांदपुर का ग्राम प्रधान अशोक कुमार परिजनों के साथ अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा. ग्राम प्रधान का आरोप है कि उनके गांव में बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की पत्नी रजनी दिलेर ग्राम पंचायत के चुनाव में उसके सामने लड़ी थी. सांसद की पत्नी चुनाव हार गईं थीं. आरोप है कि उसी चुनाव को लेकर ही हाथरस से सांसद राजवीर दिलेर मौजूदा ग्राम प्रधान से दुश्मनी मानते हैं. ग्राम प्रधान का आरोप है कि उनके मकान और जमीन पर सांसद के परिजन जबरन कब्जा कर रहे हैं, कई बार उन पर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं.
आरोप यह भी है कि सांसद ने ग्राम प्रधान के खिलाफ तीन-चार मुकदमे दर्ज करा दिए हैं. जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि फरियाद लेकर वह तहसील जाए या थाने में, कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है. ग्राम प्रधान ने बताया कि वह भी भाजपा के पुराना कार्यकर्ता हैं. प्रधान ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लेंगे. बता दें कि पीड़ित ग्राम प्रधान अशोक कुमार की एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी है.