ETV Bharat / state

अलीगढ़: विधायक पिटाई प्रकरण में थाना प्रभारी निलंबित, आईजी को सौंपी जांच - अलीगढ़ में भाजपा विधायक पिटाई प्रकरण

यूपी के अलीगढ़ में थाने में भाजपा विधायक की पिटाई प्रकरण को उच्च स्तर पर संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में गोंडा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी ग्रामीण का तबादला करने की संस्तुति की गई है.

etv bharat
बैठक.
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:25 AM IST

अलीगढ़: जिले में थाने में भाजपा विधायक की पिटाई प्रकरण को उच्च स्तर पर संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में गोंडा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी ग्रामीण का तबादला करने की संस्तुति की गई है. साथ ही आईजी रेंज दीपक रतन को प्रकरण के संबंध में गुरुवार तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. थाना गोंडा की घटना के बाद अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह, अलीगढ़ शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, बरौली विधायक दलवीर सिंह सर्किट हाउस पहुंचे और करीब दो घंटे मंथन चलता रहा.

विधायक पिटाई प्रकरण का सीएम योगी ने लिया संज्ञान.

मंथन में भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता भी पहुंचे, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. बैठक में भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि आरोपी पुलिस के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. बैठक के बाद सभी जिलाधिकारी आवास पहुंचे. डीएम आवास पर भी काफी देर तक बातचीत का दौर चलता रहा.

सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान

जिलाधिकारी आवास पर पीड़ित भाजपा विधायक राजकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लिया है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. बरौली से विधायक दलवीर सिंह ने बताया कि मामले में डीएम और एसएसपी को घटनाक्रम बताया गया. शासन स्तर से निर्णय किया गया है कि एसपी ग्रामीण का तबादला किया जा रहा है. गोंडा थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. वहीं सांसद राजवीर सिंह भी प्रकरण में जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इग्लास विधायक और थाना प्रभारी के बीच का मामला है. इस मामले में अपर लेवल से कार्रवाई हो रही है. इस प्रकरण में भाजपा विधायकों की तरफ से शिकायती पत्र भी दिया गया है.

डीएम बोले, मजिस्ट्रेट स्तर की जांच हो रही है

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि शासन स्तर से घटना को संज्ञान में लिया गया है. भाजपा विधायक के साथ गोंडा एसएचओ द्वारा किया गया दुर्व्यवहार दुखद है. एसएचओ गोंडा को निलंबित किया गया है. डीएम ने बताया कि इस संबंध में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायक का अपना वर्जन है. एक पक्षीय बात अभी आ रही है. दूसरे पक्ष को नहीं सुना गया है. उन्होंने कहा कि विधायक का आरोप है और उसके आधार पर निलंबन किया गया है. जांच के बाद जो स्थिति होगी उस पर निर्णय लिया जाएगा.

अलीगढ़: जिले में थाने में भाजपा विधायक की पिटाई प्रकरण को उच्च स्तर पर संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में गोंडा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी ग्रामीण का तबादला करने की संस्तुति की गई है. साथ ही आईजी रेंज दीपक रतन को प्रकरण के संबंध में गुरुवार तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. थाना गोंडा की घटना के बाद अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह, अलीगढ़ शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, बरौली विधायक दलवीर सिंह सर्किट हाउस पहुंचे और करीब दो घंटे मंथन चलता रहा.

विधायक पिटाई प्रकरण का सीएम योगी ने लिया संज्ञान.

मंथन में भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता भी पहुंचे, लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया. बैठक में भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि आरोपी पुलिस के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. बैठक के बाद सभी जिलाधिकारी आवास पहुंचे. डीएम आवास पर भी काफी देर तक बातचीत का दौर चलता रहा.

सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान

जिलाधिकारी आवास पर पीड़ित भाजपा विधायक राजकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लिया है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. बरौली से विधायक दलवीर सिंह ने बताया कि मामले में डीएम और एसएसपी को घटनाक्रम बताया गया. शासन स्तर से निर्णय किया गया है कि एसपी ग्रामीण का तबादला किया जा रहा है. गोंडा थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. वहीं सांसद राजवीर सिंह भी प्रकरण में जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इग्लास विधायक और थाना प्रभारी के बीच का मामला है. इस मामले में अपर लेवल से कार्रवाई हो रही है. इस प्रकरण में भाजपा विधायकों की तरफ से शिकायती पत्र भी दिया गया है.

डीएम बोले, मजिस्ट्रेट स्तर की जांच हो रही है

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि शासन स्तर से घटना को संज्ञान में लिया गया है. भाजपा विधायक के साथ गोंडा एसएचओ द्वारा किया गया दुर्व्यवहार दुखद है. एसएचओ गोंडा को निलंबित किया गया है. डीएम ने बताया कि इस संबंध में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायक का अपना वर्जन है. एक पक्षीय बात अभी आ रही है. दूसरे पक्ष को नहीं सुना गया है. उन्होंने कहा कि विधायक का आरोप है और उसके आधार पर निलंबन किया गया है. जांच के बाद जो स्थिति होगी उस पर निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.