अलीगढ़ : यूपी के जिला अलीगढ़ में युवती ने अपनी बारात आने से पहले गांव की सड़क की समस्या को लेकर डीएम से सड़क बनवाने की मांग की है ताकि बारातियों को घर तक पहुंचने में कोई समस्या न हो. अब युवती की अनोखी फरियाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. वहीं युवती की फरियाद पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने तत्काल सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं.
दरअसल करिश्मा कुमारी पुत्री विसंबर निवासी नगला चूरा तहसील इगलास ने डीएम चंद्रभूषण सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी 27 फरवरी को होनी है और मेरे गांव नगला चूरा और मोहल्ले की सड़क काफी पुरानी होने के कारण नीचे की साइड में बैठ गई है. इसके कारण गांव का सारा पानी और कीचड़ उसमें भरा रहता है, जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. युवती ने बताया कि ऐसे में 27 फरवरी को बारात आनी है और उनको वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. युवती ने डीएम से कहा कि गांव की सड़क बनवाने का कष्ट करें, जिससे मेरी शादी में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न हो और ग्रामीणों को भी इससे निजात मिले.
वहीं इस शिकायत का डीएम चंद्रभूषण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ इगलास को फोन कर समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीडी डीआरडीए को आदेश दिया कि नगला चूरा गांव की सड़क हर हालत में लड़की की शादी से पहले बननी चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए. इस दौरान युवती ने जिलाधिकारी का शुक्रिया अदा किया.