अलीगढ़: 14 जनवरी तक राममंदिर निर्माण के लिए जनजागरण अभियान रामभक्त बहनों ने शुरू कर दिया है. 15 जनवरी से 22 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा. मंदिर को भव्य बनाने के लिए हर घर और हर परिवार से निधि संग्रह किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहिका डॉ. निशा शर्मा ने बताया कि हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही इलाकों में जन जागरुक अभियान चलाया जा रहा है.
15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान शुरु होगा. इसे सफल बनाने के लिए इलाके में प्रभात फेरी निकाला जाएगी. डॉ. निशा शर्मा ने बताया कि चंदा नहीं बल्कि सहयोग और समर्पण की राशि है. जिसके माध्यम से प्रत्येक हिन्दू परिवार को गौरव होगा कि उसका दस रुपये या सौ रुपये का अंश अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा.
राममंदिर निर्माण को लेकर जनता का समर्थन
अलीगढ़ में नारी शक्ति ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है. मातृशक्ति को आह्वान किया गया है कि वे किसी भी जाति से हो, लेकिन अभियान में एक साथ आएं और राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए सहयोग अभियान से जुड़ें. जनजागरण अभियान में लोगों को जागरुक करने के लिए नारे भी लगाए जा रहे है.
रामभक्त कृष्णा गुप्ता ने बताया कि नगला किला और पटवारी नगला राममय हो गया था. राम मंदिर के निर्माण को लेकर जनता का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे एक राष्ट्र का निर्माण हो रहा है. चाहे हिन्दू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई सब एक है. जब राष्ट्र में रहेंगे तो एक हो कर रहेंगे.