अलीगढ़: जिले में लोन देने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. इस लॉकडाउन में लोगों की रोजी-रोटी बंद हो गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोन देने के नाम पर ठगी का जाल फैला हुआ है. ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ में देखने को मिला है. फेसबुक पर लोन देने के नाम पर कमल बाबू नामक एक व्यक्ति से ठगी कर ली गई. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
लोन लेकर काम करना चाहता था
थाना क्वार्सी क्षेत्र के जाकिर नगर की घटना है. कमल बाबू नाम के व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी कर ली गई. बेरोजगारी के चलते कमल ने लोन लेकर कुछ नया काम करने के लिए सोचा. इसके लिए उसने फेसबुक पर प्रदीप कुमार मिस्त्री नाम के शख्स से बात की. उस शख्स ने सोशल मीडिया पर कमल को 1 लाख रुपये लोन देने का भरोसा दिया. कमल का कहना है कि प्रदीप कुमार से फेसबुक पर बात हुई. प्रदीप ने खुद को महिंद्रा होम फाइनेंस से जुड़ा हुआ बताया था. लोन देने के नाम पर उसने कमल से एक बार 2500 रुपये और फिर दोबारा 6500 रुपये अपने खाते में जमा करवाकर लोन देने का वादा किया.
प्रदीप कुमार मिस्त्री ने कमल को अपना बैंक अकाउंट चेक करने कि लिए कहा. कमल ने जब अकाउंट चेक किया,तो उसमें लोन के रुपये नहीं आए थे. कमल ने प्रदीप कुमार मिस्त्री से बात की तो वह टैक्स कटने के नाम पर साढ़े अठ्ठारह हजार रुपये मांगने लगा. इसके बाद कमल ने केला नगर स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से बात की. इस पर उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार मिस्त्री कंपनी में काम नहीं करता है.
पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई की मांग की
कमल ने बताया कि जनरल स्टोर शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये लोन की जरूरत थी. कमल बाबू से उसने 9000 रुपये ले लिए, लेकिन लोन नहीं दिया. इसके बाद प्रदीप कुमार मिस्त्री ने धमकी दी कि 18 हजार 500 रुपये नहीं दिए, तो कोर्ट से वारंट करा कर जेल भिजवा दूंगा. परेशान कमल बाबू ने थाना क्वार्सी पुलिस को शिकायती पत्र दिया है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित कमल ने बताया कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी हो रही थी, इसलिए लोन लेकर जनरल स्टोर खोलना चाहता था.