अलीगढ़: जिले में बुधवार को एक महिला सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 105 पहुंच गया है. साथ ही 9 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है और 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि जिले में 44 एक्टिव केस हैं. बुधवार को चारों मरीज मिलने वाले क्षेत्र को 400 मीटर तक सील कर नगर निगम सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है.
अलीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को मिले चार पॉजिटिव मामले में 70 वर्षीय वृद्व निवासी देहली गेट, 30 वर्षीय महिला निवासी भुजपुरा , 27 वर्षीय युवक निवासी तुर्कमान गेट, 45 वर्षीय युवक निवासी मालिक चौक, मेलरोज बाईपास के हैं.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घर पर रहें. साथ ही यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.