ETV Bharat / state

सपा का करें सपोर्ट, कांग्रेस में ताकत नहीं जो भाजपा का मुकाबला कर सके : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी - अलीगढ़ की खबरें

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन पहुंचे. अजीज कुरैशी ने यहां बीजेपी पर जमकर किया हमला.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:03 PM IST

अलीगढ़ : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन पहुंचे. इस दौरान वे भाजपा पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये खाते में भेजना, हर साल 2 करोड़ रोजगार देना और फाइव ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाना जैसी झूठी बात बीजेपी ने कही. साथ ही निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- कृषि कानून को संसद में बनाकर अब वापस ले रहे हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ओवैसी को समाजवादी पार्टी का बी टीम बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा- यह बिल्कुल उलट है. मुख्यमंत्री योगी अपने एजेंट को दूसरे का एजेंट बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 150 सीट पर मुस्लिम असर रखता है. ओवैसी की पार्टी अगर अपना प्रत्याशी खड़ा करती है तो इससे समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा. इसलिए ओवैसी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) सेकुलर पार्टी नहीं है और न ही राजनीतिक पार्टी है. यह अवसरवादी कम्युनल लोग हैं.


सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) कानून को वापस लेने के सवाल पर कहा कि यह कृषि बिल वापस लेने से बिल्कुल अलग है. मुसलमान के खिलाफ कार्रवाई करना आसान है. मुसलमान को पाकिस्तानी बोल सकते हैं. कभी भी घर पर छापा मार सकते हैं. आतंकवादी बोल सकते हैं. इस दौर में मुसलमानों पर बहुत अत्याचार हुआ है. मुसलमान साइकोलॉजिकल इतना बहादुर नहीं हो सकता. आज के हालात में वह डरता है.

उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान एक बार जाग गया, तो इंकलाब लाएगा. उसने सोच लिया कि जीना-मरना एक ही बार है तो इस मुल्क में बहुत मुश्किल होगी. लेकिन मुसलमानों में वह दम नहीं है, जो किसानों में है. क्योंकि मुसलमान को आर्थिक, राजनीतिक, पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स हर जगह से दबा रखा है. नौकरी, बैंक से लोन, सामाजिक न्याय नहीं मिलता. जिस स्तर पर किसान ने लड़कर दबाव बनाया सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के लिए उस स्तर पर नहीं लड़ सकता.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल

उन्होंने भाजपा में शामिल मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज के मुसलमान पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को टूल की तरह यूज करती है. भाजपा के खिलाफ मुसलमान बोल नहीं सकते. हजारों कत्ल कर दिये गये और मार दिए गए. गुजरात के गोधरा, मुंबई, बड़ौदा व सीतामढ़ी ऐसा ही हुआ. भाजपा में शामिल जो मुसलमान है, एक शब्द भी नहीं बोले. इनकी रूह, ईमान, आत्मा सब गुलाम है. अजीज कुरैशी ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान के साथ बलात्कार किया गया है. मुसलमानों के साथ बहुत गलत हुआ है, और इसका फैसला आने वाली तारीख करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन पहुंचे. इस दौरान वे भाजपा पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये खाते में भेजना, हर साल 2 करोड़ रोजगार देना और फाइव ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाना जैसी झूठी बात बीजेपी ने कही. साथ ही निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- कृषि कानून को संसद में बनाकर अब वापस ले रहे हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ओवैसी को समाजवादी पार्टी का बी टीम बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा- यह बिल्कुल उलट है. मुख्यमंत्री योगी अपने एजेंट को दूसरे का एजेंट बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 150 सीट पर मुस्लिम असर रखता है. ओवैसी की पार्टी अगर अपना प्रत्याशी खड़ा करती है तो इससे समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा. इसलिए ओवैसी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) सेकुलर पार्टी नहीं है और न ही राजनीतिक पार्टी है. यह अवसरवादी कम्युनल लोग हैं.


सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) कानून को वापस लेने के सवाल पर कहा कि यह कृषि बिल वापस लेने से बिल्कुल अलग है. मुसलमान के खिलाफ कार्रवाई करना आसान है. मुसलमान को पाकिस्तानी बोल सकते हैं. कभी भी घर पर छापा मार सकते हैं. आतंकवादी बोल सकते हैं. इस दौर में मुसलमानों पर बहुत अत्याचार हुआ है. मुसलमान साइकोलॉजिकल इतना बहादुर नहीं हो सकता. आज के हालात में वह डरता है.

उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान एक बार जाग गया, तो इंकलाब लाएगा. उसने सोच लिया कि जीना-मरना एक ही बार है तो इस मुल्क में बहुत मुश्किल होगी. लेकिन मुसलमानों में वह दम नहीं है, जो किसानों में है. क्योंकि मुसलमान को आर्थिक, राजनीतिक, पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स हर जगह से दबा रखा है. नौकरी, बैंक से लोन, सामाजिक न्याय नहीं मिलता. जिस स्तर पर किसान ने लड़कर दबाव बनाया सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के लिए उस स्तर पर नहीं लड़ सकता.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल

उन्होंने भाजपा में शामिल मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज के मुसलमान पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को टूल की तरह यूज करती है. भाजपा के खिलाफ मुसलमान बोल नहीं सकते. हजारों कत्ल कर दिये गये और मार दिए गए. गुजरात के गोधरा, मुंबई, बड़ौदा व सीतामढ़ी ऐसा ही हुआ. भाजपा में शामिल जो मुसलमान है, एक शब्द भी नहीं बोले. इनकी रूह, ईमान, आत्मा सब गुलाम है. अजीज कुरैशी ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान के साथ बलात्कार किया गया है. मुसलमानों के साथ बहुत गलत हुआ है, और इसका फैसला आने वाली तारीख करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.