अलीगढ़: कोरोना वायरस के चलते पोल्ट्री उत्पादों में गिरावट आई है तो लोगों ने उपभोग भी कम कर दिया है. अब पशुपालन विभाग अफवाहों पर विराम लगाने का काम कर रहा है.
भारत सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अण्डा व चिकेन का कोविड-19 से कोई संबंध नहीं है. जन सामान्य को इसकी महत्ता के बारे में बताने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि अण्डा व चिकेन के उपभोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
अलीगढ़ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मेघ श्याम ने बताया है कि वर्ल्ड एनीमल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मानव से मानव में होता है. विश्व में कहीं से भी पोल्ट्री से मानव में संक्रमण की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
पोल्ट्री एवं अण्डा सहित अन्य पोल्ट्री उत्पादों का उपभोग पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने जनपद के समस्त कुक्कुट पालकों, उपभोक्ताओं एवं जनमानस को सूचित किया है कि पोल्ट्री उत्पादों, चिकन, अण्डा, मीट का सेवन बिना किसी भय के करें. इनके उपभोग से लोगों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है. पशुपालन विभाग अब लोगों को जागरूक कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 324