अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर में टेंपो व एक्टिवा की भिड़ंत के बाद दबंग ने साथियों के साथ मिलकर पथराव, फायरिंग और मारपीट की है. दबंगों ने तमंचे का बट मारकर डॉक्टर का सिर फोड़ दिया. वहीं बेटे के हाथ में गोली लगी है.
सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, अलीगढ़ के हमदर्द नगर में डॉ. एसयू खान अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा से घर से हॉस्पिटल जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आटा लादकर आ रहे टेंपो ने एक्टिवा में टक्कर मार दी. जिस पर डॉक्टर ने एतराज जताया तो टेंपो सवार दबंग अकरम ने डॉक्टर से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, वह फिर अपने घर गया और भाई व अन्य परिजनों को लेकर पुनः घटनास्थल पर आ गया.
अकरम ने हवाई फायरिंग करने के साथ ही डॉक्टर के सिर पर बट मारकर उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए डॉक्टर के छोटे बेटे के हाथ में गोली लग गई. आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गए. वहीं पूरी वारदात को एक घंटा भी नहीं बीता कि आरोपी अकरम अपने साथियों के साथ दोबारा पीड़ित डॉक्टर के घर जा पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. अबकी बार अकरम के साथ 15- 20 लोग मौजूद थे, जिनके हाथों में लाठी-डंडे बंदूकें थी.
उन्होंने गली में घुसते ही ताबड़तोड़ डॉक्टर के घर पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे डॉक्टर का परिवार पूरी तरह दहशत में आ गया. वहीं इस घटना में ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
अलीगढ़: क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग
एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि पहले से दोनों में विवाद हुआ था, जिसके चलते दो लोग घायल हुए है. घायलों को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी तो आरोपी फरार थे. वहीं सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.