अलीगढ़: थाना गभाना क्षेत्र अंतर्गत गभाना राजा के किले में कई राउंड फायरिंग की गई. यह फायरिंग गभाना के राजा विजय राज सिंह और उनके बेटे व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु राज और एक अन्य व्यक्ति ने की. किले में की गई इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सब इंस्पेक्टर अमित कुमार की तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी बंदूक लाइसेंसी हैं. फिलहाल, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है
पुलिस द्वारा लिखित शिकायत के मुताबिक उपनिरीक्षक अमित कुमार को 15 अगस्त के दिन के व्हाट्सएप पर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कुछ वीडियो भेजे थे. जिसमें एक 11 सेकंड, दूसरी 29 सेकंड, तीसरी 30 सेकंड और चौथी वीडियो 30 सेकंड की थी. चारों वीडियो की जांच के बाद पता चला कि विजयसिंह (राजा) उनके बेटे अभिमन्यु राजसिंह व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ गभाना स्थित किले (आवास) की छत पर रायफल से हवा में फायर किए. जो इनके लाइसेंसी असलहे प्रतीत हो रहे हैं. तीनों व्यक्तियों का फायरिंग करना 30 आर्म्स एक्ट व धारा 336 आईपीसी की परिधि में आता है. इस पर पुलिस उपनिरीक्षक अमित कुमार ने जांच रिपोर्ट पेश कर थाना गभाना में मुकदमा पंजीकृत किया.
सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि थाना गभाना में मंगलवार रात सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था. जिसकी जांच में सामने आया कि गभाना के राजा अपने परिवार के साथ हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इस संबंध में तत्काल थाना गभाना में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. इसके साथ ही लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कस्तूरबा विद्यालय में नाश्ता करने के बाद बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, 8 की हालत गंभीर