अलीगढ़: थाना गभाना इलाके के भाकरी स्थित एनएच 91 हाईवे पर एक बस में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई. आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई. बड़ी मुश्किल से सवारियों को बस से बाहर निकाला गया. वहीं, पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यात्रियों ने बस से कूदकर किसी तरीके से अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बस पूरी तरीके से आग में लिपटी हुई है.
रोडवेज बस में आग लगने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. रोडवेज बस में लगी भीषण आग पर पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक रोडवेज बस पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो चुकी थीं.
यह भी पढ़ें: चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान