अलीगढ़ : सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित पुलिस लाइन परिसर में महिला परामर्श केंद्र पर तारिख पर पहुंचे पति-पत्नी में जमकर मारपीट हो गई. पत्नी का आरोप है कि उसके पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है जिसकी वजह से बीते 3 माह से उसका सुसराल पक्ष से विवाद चल रहा है. इसकी तारीख करने के लिए आज महिला परिवार के साथ परामर्श केंद्र पहुंचे थी.
दरअसल, पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन का है जहां शुक्रवार को महिला परिवार परामर्श केंद्र में तारीख पर आये पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई. वहीं, घटना के बाद महिला का पति अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक पत्नी और उसके पिता ने चलती मोटरसाइकिल से जमीन पर गिरा दिया और जमकर मारपीट की.
थाना खैर क्षेत्र अंतर्गत गांव बरखा निवासी भगवान सिंह ने अपनी पुत्री की शादी नम्बर वर्ष 2019 में जेवर के गांव कानीगढ़ी निवासी रोहताश पुत्र राम किशन के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार की थी. महिला का कहना है शादी के बाद पारिवारिक समस्याओं के चलते दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए थे.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
इसके चलते मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा था. वहीं, दोनों पक्ष शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित महिला परामर्श केंद्र पर तारीख पर आए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वहीं, पुलिस लाइन परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है.
वहीं, पीड़ित महीला चित्रा का आरोप है कि उसके पति रोहतास के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है. इसकी वजह से वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. इसकी शिकायत उसने 3 माह पूर्व खैर थाना पर की थी. उसी प्रार्थना पत्र के चलते आज महिला परामर्श केंद्र पर तारीख करने के लिए आए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप