अलीगढ़: जनपद में खैर की नवीन गल्ला मण्डी में धान के मूल्यों में गिरावट करने पर गुस्साये किसानों ने अलीगढ़-पलवल मार्ग पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया. यही नहीं मण्डी में कांटे उतार कर मण्डी का कार्य ठप कर दिया गया.
धान के दामों में गिरावट को लेकर किसानों का प्रदर्शन
किसान अपना धान बेचने के लिए मंडी पहुंचे थे, लेकिन अनाज व्यापारी (आढ़तियां) धान को सरकारी मूल्य से कम बोली लगाकर खरीदने लगे. जब किसानों को उचित कीमत नहीं मिला तो किसान नाराज हो गए और हंगामा किया. वहीं किसानों ने बताया कि पेमेंट भी समय से नहीं दिया जा रहा है. पहले धान का मूल्य 2,711 रुपया खरीदने का मानक रखा गया, लेकिन अनाज व्यापारी 2,200 रुपये में किसानों का धान औने-पाने दामों में खरीदने लगे. मंडी समिति भी चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी थी. किसानों की मांग है कि जिस उचित मूल्य पर धान खरीद तय किया गया. उसी मूल्य पर ही धान खरीदा जाए और पेमेंट का भुगतान तत्काल किया जाए.
इनके लाइसेंस किए गए निलंबित
एसडीएम व मण्डी के सभापति पंकज कुमार और सचिव सत्यवीर सिंह ने धान के मूल्यों में गड़बड़ी कर रेट बिगाड़ने को लेकर मण्डी की तीन दुकानों श्रीगणेश टेडिंग कंपनी, मै. शिवा टेडर्स व श्रीराम टेडिंग कंपनी के लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं. इन्होंने लाइसेंस की शर्तों का खुला उल्लंघन किया है. इनसे 15 दिन में जबाब मांगा गया है. उसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-योगी को पूरा देश महाराज मानता है: अशोक कटारिया
कुछ किसानों के धान के रेट मानक के अनुरूप रखे गए. उस रेट के अचानक गिरने की वजह से किसान परेशान हो गए और नाराज होकर रोड जाम कर दिया था. मंडी के ही कुछ अनाज व्यापारियों ने धान के रेट गिराने की रणनीति बनाई थी, जिनके लाइसेंस निलंबित किए गये हैं.
-पंकज कुमार, एसडीएम