अलीगढ़ : बेमौसम हुई ओलावृष्टि से आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों को डर है कि बारिश की वजह से खून पसीने से सींची गई खेती बर्बाद न हो जाए. यही कारण है कि इगलास तहसील का किसान रविवार को सड़क पर उतरकर मुआवजे की मांग करने लगा. मौके पर तहसीलदार ने पहुंच कर किसानों की फसल का निरीक्षण किया और नुकसान की भरपाई के लिए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी. वहीं किसानों को आश्वासन देकर गोंडा मार्ग जाम से खुलवाया गया.
मौके पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भेजा. तहसीलदार सौरभ यादव ने ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुए फसलों का मुआयना किया. नगला जंगली, नगला हजारी, नगला फकीरा और नगला माधव सहित कई गांव में फसल नुकसान की जांच की गई.
जिलाधिकारी को फसल नुकसान की भेजी रिपोर्ट
तहसीलदार इगलास सौरभ यादव के द्वारा किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया. साथ ही बर्बाद हुई फसलों का मौका निरीक्षण कर मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाई गई है. फसल नुकसान की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है.