अलीगढ़ : जिले में बुधवार को बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामला जवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल का है. आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज का गलत तरीके से इलाज किया जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, कालूपुरा गांव निवासी संजय कुमार को 22 अक्टूबर से बुखार आ रहा था. उसे इलाज के लिए जवां थाना क्षेत्र के पृथ्वीराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. इलाज के बाद संजय की हालत सुधरने पर डॉक्टरों ने उसे दवाई देकर घर भेज दिया. जिसके बाद 25 अक्टूबर को संजय की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने के बाद संजय के परिजनों ने उसे फिर से पृथ्वीराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मरीज की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.
अलीगढ़ जाते समय रास्ते में संजय की मौत हो गई. जब संजय के परिजन उसे दूसरे अस्पताल लेकर गए, तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि संजय का गलत इलाज किया गया. जिसके कारण उसकी किडनी और लीवर दोनों खराब हो गए. जब परिजनों ने पृथ्वीराज नर्सिंग होम से मरीज के इलाज की फाइल मांगी, तो अस्पताल प्रशासन ने इलाज की फाइल देने से इनकार कर दिया.
इस बात से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पीड़ित पक्ष के लोगों के शांत कराया. मौके पर पहुंचे जवां थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है, मामले की जांच की जा रही है.
इसे पढ़ें- राजा भैया का विपक्ष पर निशाना, कहा- मेरी तो पैदाइश ही भगवान श्रीराम के शरण में हुई है