ETV Bharat / state

शादी की पार्टी न देने पर हत्या, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार - murder for party

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार को एक युवक की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दाह संस्कार से इनकार कर दिया. हालांकि काफी समझाने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

शादी की पार्टी न देने पर हत्या
शादी की पार्टी न देने पर हत्या
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 2:18 AM IST

अलीगढ़: जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को शादी की पार्टी न देने पर युवक की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं इस मामले में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने घंटों बाद दाह संस्कार किया.

परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार.

बता दें कि पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को उसके दोस्तों ने महज इस बात के लिए मौत के घाट उतार दिया कि उसने अपनी शादी की पार्टी नहीं दी थी. बुधवार को शादी की दारू पार्टी न देने पर हत्या में एक और नया मोड़ आ गया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को घर पर रख दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या में पांच युवक शामिल थे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को ही अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. परिजनों ने अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, परिजनों को काफी देर तक समझाने के बाद एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने घंटों बाद दाह संस्कार किया गया.

अलीगढ़: जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को शादी की पार्टी न देने पर युवक की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं इस मामले में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने घंटों बाद दाह संस्कार किया.

परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार.

बता दें कि पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को उसके दोस्तों ने महज इस बात के लिए मौत के घाट उतार दिया कि उसने अपनी शादी की पार्टी नहीं दी थी. बुधवार को शादी की दारू पार्टी न देने पर हत्या में एक और नया मोड़ आ गया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को घर पर रख दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या में पांच युवक शामिल थे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को ही अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. परिजनों ने अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, परिजनों को काफी देर तक समझाने के बाद एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने घंटों बाद दाह संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.