अलीगढ़: भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी को एक अनजान नंबर से कॉल आया था. फोन पर उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. इस मामले को लेकर बुधवार को धर्मवीर सिंह लोधी भाजपा ने कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांज पड़ताल करने में जुट गई है.
पढ़ेंः रिटायर आरपीएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तुरंत कप्तान साहब को फोन किया. कप्तान साहब ने कहा कि इंस्पेक्टर क्वार्सी को तुरंत बताएं. उनको बताया और जब लौटकर आया तो एफआईआर दर्ज कराई. जिस नंबर से फोन आया था, वह पुलिस को दे दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप