अलीगढ़: जिले में आबकारी विभाग ने 45 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है. आबकारी विभाग ने हरियाणा से झारखंड लाई जा रही अवैध शराब की 900 पेटियां सहित टैंकर को जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- थाना क्वार्सी क्षेत्र के बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- आबकारी विभाग ने ट्रक संख्या HR 68,A -2730 को रोक कर चेक किया तो उसके अंदर से 900 पेटियां अवैध शराब की रखी हुई मिली.
- टीम ने मौके से ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया.
जनपद अलीगढ़ में जिला आबकारी अधिकारी महोदय नीरज शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में हम चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली एक अवैध शराब लेकर हरियाणा की तरफ से अलीगढ़ होते हुए एटा की तरफ जा रहा है. हमने उसे रुकवाया क्वार्सी पर उसे खोल कर देखा तो उसके अंदर 900 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई. इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए है.
- विचित्र कुमार, आबकारी निरीक्षक