अलीगढ़: बसपा कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में पार्टी कर तरफ से कार्रवाई की गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर अलीगढ़ बसपा जिला अध्यक्ष रतनदीप सिंह ने पार्टी से अभय कुमार बंटी, संदीप पाटिल और राजकुमार गौतम को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जाने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है.
बसपा कार्यालय में हुआ था हंगामा
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रतनदीप सिंह के आवास स्थित कार्यालय में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही थी. बैठक खत्म होने के बाद कार्यालय में घुसकर कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया था, वहीं एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली खैर रोड स्थित बसपा जिलाध्यक्ष के आवास पर आए हुए थे.
असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़
बसपा जिलाध्यक्ष के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास पूर्व सांसद को शिष्टाचार के तहत जनपद की सीमा तक वह छोड़ने के लिए गए थे. इस दौरान उनके घर पर कुछ असामाजिक किस्म के लोग आए और तोड़फोड़ करने लगे. वहां मौजूद उनके भाई ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की. हमलावर अपनी पसंद के लोगों को पार्टी के अंदर लाने के लिए दबाव बना रहे थे. वे चाहते थे कि पंचायत के चुनाव में उनके लोग खड़े हों. पार्टी कार्यालय पर हुए हंगामे को लेकर बसपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप पाटिल, इगलास विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार बंटी व पूर्व बरौली विधानसभा अध्यक्ष राज कुमार गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.