ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर जागा प्रशासन, दिया कांशीराम आवास, राशन और 11 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 'लॉकडाउन' के दौरान संजय नाम के एक शख्स की इलाज न मिलने से मौत हो गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की और एक कांशीराम आवास परिवार के नाम आंवटित किया.

ईटीवी भारत की खबर का असर.
ईटीवी भारत की खबर का असर.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 2:00 PM IST

अलीगढ़: जिले में टीबी की बीमारी से ग्रसित संजय नाम के एक शख्स की लॉकडाउन के कारण इलाज न मिलने से मौत हो गई थी. मृतक संजय की दो बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं. मृतक संजय के घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार के सामने आगे की चुनौतियां हैं और परिवार के भरण-पोषण का सवाल है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट के बाद प्रशासन पीड़ित परिवार के पास पहुंचा और उन्हें खाद्यान्न सामाग्री, 11 हजार रुपये और सरकारी आवास देकर आर्थिक मदद की.

ईटीवी भारत की खबर का असर.

इलाज न मिलने से हुई थी पीड़ित की मौत
दरअसल, मामला बन्ना देवी के नुमाइश मैदान के पास का है. यहां टीबी की बीमारी के चलते संजय नाम के एक शख्त की मौत हो गई थी. मृतक संजय टीबी की बीमारी से ग्रसित था. 'लॉकडाउन' के चलते संजय को टीबी का इलाज नहीं मिल पाया. मृतक संजय की पांच बेटियां हैं. वह चाय बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. वहीं संजय की मौत के बाद बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर बेटों का फर्ज निभाया था.

बेटियों के कंधे पर आई परिवार की जिम्मेदारी
मृतक संजय की पांच बेटियां काजल, राधा, मौनी, प्रियांशी और ज्योति हैं. इनमें से संजय ने केवल एक बेटी काजल का ब्याह किया था. सिर से पिता का साया उठने के बाद अब परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं बेटियों के कंधे पर आ गई है. संजय के जाने के बाद परिवार के भरण-पोषण का सहारा एक चाय की दुकान पर भी ताला लग गया है. संजय की पत्नी अंजू के सामने बेटियां के भविष्य की चिंता है. घर की सारी जिम्मेदारी अंजू और इन बेटियों पर आ गई है.

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया
आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने एसडीएम कोल संजीव ओझा को मौके पर जाकर मदद करने के निर्देश दिए. एसडीएम संजीव ओझा ने तत्काल पीड़ित परिवार को खाद्यान्न सामग्री और 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई.

पीड़ित परिवार को मिला कांशीराम आवास
यही नहीं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने पीड़ित परिवार को रहने के लिए कांशीराम आवास आवंटित कर रविवार तक कब्जा दिलाने के निर्देश दिए हैं. एडीएम वित्त विधान जायसवाल के निर्देश पर एसडीएम कोल संजीव ओझा ने 819 कांशीराम फ्लैट आवंटित करने की कार्रवाई शुरू कर दी. एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सोमवार तक आवास आवंटित कर कब्जा दिलाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- बेटियों ने बाप की अर्थी को दिया कंधा, 'लॉकडाउन' में इलाज न मिलने से हुई मौत

अलीगढ़: जिले में टीबी की बीमारी से ग्रसित संजय नाम के एक शख्स की लॉकडाउन के कारण इलाज न मिलने से मौत हो गई थी. मृतक संजय की दो बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं. मृतक संजय के घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार के सामने आगे की चुनौतियां हैं और परिवार के भरण-पोषण का सवाल है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट के बाद प्रशासन पीड़ित परिवार के पास पहुंचा और उन्हें खाद्यान्न सामाग्री, 11 हजार रुपये और सरकारी आवास देकर आर्थिक मदद की.

ईटीवी भारत की खबर का असर.

इलाज न मिलने से हुई थी पीड़ित की मौत
दरअसल, मामला बन्ना देवी के नुमाइश मैदान के पास का है. यहां टीबी की बीमारी के चलते संजय नाम के एक शख्त की मौत हो गई थी. मृतक संजय टीबी की बीमारी से ग्रसित था. 'लॉकडाउन' के चलते संजय को टीबी का इलाज नहीं मिल पाया. मृतक संजय की पांच बेटियां हैं. वह चाय बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. वहीं संजय की मौत के बाद बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर बेटों का फर्ज निभाया था.

बेटियों के कंधे पर आई परिवार की जिम्मेदारी
मृतक संजय की पांच बेटियां काजल, राधा, मौनी, प्रियांशी और ज्योति हैं. इनमें से संजय ने केवल एक बेटी काजल का ब्याह किया था. सिर से पिता का साया उठने के बाद अब परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं बेटियों के कंधे पर आ गई है. संजय के जाने के बाद परिवार के भरण-पोषण का सहारा एक चाय की दुकान पर भी ताला लग गया है. संजय की पत्नी अंजू के सामने बेटियां के भविष्य की चिंता है. घर की सारी जिम्मेदारी अंजू और इन बेटियों पर आ गई है.

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया
आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने एसडीएम कोल संजीव ओझा को मौके पर जाकर मदद करने के निर्देश दिए. एसडीएम संजीव ओझा ने तत्काल पीड़ित परिवार को खाद्यान्न सामग्री और 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई.

पीड़ित परिवार को मिला कांशीराम आवास
यही नहीं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने पीड़ित परिवार को रहने के लिए कांशीराम आवास आवंटित कर रविवार तक कब्जा दिलाने के निर्देश दिए हैं. एडीएम वित्त विधान जायसवाल के निर्देश पर एसडीएम कोल संजीव ओझा ने 819 कांशीराम फ्लैट आवंटित करने की कार्रवाई शुरू कर दी. एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सोमवार तक आवास आवंटित कर कब्जा दिलाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- बेटियों ने बाप की अर्थी को दिया कंधा, 'लॉकडाउन' में इलाज न मिलने से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.