अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज की रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के तदर्थ अध्यक्ष पद पर आप्थलमालॉजी विभाग के डॉक्टर मोहम्मद काशिफ और तदर्थ कोषाध्यक्ष पद पर फोरेंसिक मेडीसिन विभाग के डॉक्टर सौरभ पाठक की नियुक्ति की गई है. आरडीए का चुनाव नहीं कराया गया है. वर्तमान आरडीए के प्रेसीडेंट के नाम के सुझाव को एएमयू कुलपति ने अपनी संस्तुति दे दी है.
आरडीए का चुनाव नहीं था संभव
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी के निर्देशानुसार रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के चुनाव कराना संभव नहीं था. इस कारण आरडीए के अध्यक्ष की सिफारिश पर कुलपति ने इन तदर्थ नियुक्तियों को अपनी संस्तुति प्रदान कर दी है. इन नियुक्तियों के आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं.
जूनियर डॉक्टरों को सहयोग के लिए शुक्रिया कहा
कोविड-19 महामारी के चलते जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराया गया है. इसके चलते सेक्शन-11 के अनुसार अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष की व्यवस्था बनाई गई है. इसके तहत अब रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष की एग्जीक्यूटिव पावर डॉक्टर मोहम्मद काशिफ और कोषाध्यक्ष की डॉक्टर सौरभ पाठक को दी गई है. निवर्तमान रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने दोनों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे समय अवधि में जो सहयोग जूनियर डॉक्टरों का मिला है. उसके लिए उन्होंने धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे.