अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बुजुर्ग महिला के साथ गांव के एक युवक ने खेत में दुष्कर्म किया. साथ ही विरोध करने पर मारपीट की. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाने पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि वह खेत पर खाना लेकर जा रही थी. एक लड़का आ गया और उसने पकड़ लिया. उसने धक्का मारकर खेत में गिरा दिया और मुंह दबाकर खेत में खिंच कर ले गया. उसके बाद दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला के साथ थाने पहुंचे पड़ोसी युवक का कहना है कि अकराबाद थाना क्षेत्र की 65 साल की बुजुर्ग महिला रोजाना बाहर जाकर मजदूरी करती है. यह बाहर के रहने वाले हैं, अपने पति के लिए खाना लेकर जा रही थी.
उसी दौरान रास्ते में जितेंद्र उर्फ जीता नाम के युवक ने इनको रास्ते में पकड़ लिया और इनके साथ दुष्कर्म किया. उनके कपड़े फाड़ दिए और इनको पड़कर खेत में खींच ले गया. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तहरीर ले ली है और मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
अकराबाद थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की ओर से लिखित प्रार्थना पत्र थाने पर प्राप्त हुआ है, जिसमें महिला ने खुद के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी है. महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा बढ़ाई जाएगी. इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.