अलीगढ़: जिले के थाना दादों क्षेत्र के नगला पुरवइया में पत्नी ने डॉक्टर पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान क्लीनिक में डॉक्टर की पत्नी और प्रेमिका के बीच मारपीट भी हो गई. पत्नी ने पति और प्रेमिका के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना दादों क्षेत्र के नगला पुरवइया के रहने वाले डॉ. श्रीपाल सिंह पड़ोस के गांव में क्लीनिक चलाते हैं. बताया जा रहा है कि नाह गांव की एक महिला से डॉ. श्रीपाल सिंह के अवैध संबंध बन गए. गुरुवार को श्रीपाल सिंह की पत्नी कमलेश अचानक क्लीनिक पर पहुंच गई. इस दौरान पति की प्रेमिका भी क्लीनिक पर ही बैठी थी.
इसे भी पढ़े-प्रतापगढ़ में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या
प्रेमिका को देखते ही कमलेश आपा खो बैठी. कमलेश ने पति के सामने ही प्रेमिका को खरी-खोटी सुनाई. वहीं, देखते ही देखते मारपीट हो गई. डॉक्टर श्रीपाल सिंह की पत्नी कमलेश ने अपने पति और प्रेमिका के खिलाफ थाना दादो में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े-एटीएम लूटकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला सहित सरगना फरार