अलीगढ़: स्ट्रीट डॉग के बीमार पड़ने पर उसकी मदद को कम ही लोग आगे आते हैं, लेकिन अलीगढ़ में एनीमल लवर्स ने एक स्ट्रीट डॉग को नई जिंदगी दी. दरअसल सुरेन्द्र नगर के करीब एक स्ट्रीट डॉग को गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी. इसे एनिमल लवर्स जितेन्द्र सिसौदिया उसे डाक्टर विराम के पास लेकर आए. जब डॉग का एक्स-रे किया गया तो उसके पैर की फीमर हड्डी फ्रैक्चर थी. इसके चलते स्ट्रीट डॉग ठीक से चल नहीं पा रहा था.
स्टील की प्लेट से जोड़ी डॉग की टूटी हड्डी
डॉ. विराम ने बताया कि जितेन्द्र और मनीष सैनी ने डॉग को मेरे पास लेकर आए. उसकी हड्डी को सही करने के लिए उसकी शल्य चिकित्सा की गई. इसमें उसकी हड्डी में स्टील की प्लेट, स्क्रू, पिनिंग की गई. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसकी हड्डी को सही किया गया. सर्जरी के बाद जितेंद्र ने इसे अपने घर पर ही रखा और सही से इसके इलाज को फॉलोअप किया. समय-समय पर खाना और दवाई देना सभी काम जितेन्द्र ने किया. डॉग की सही देखभाल का परिणाम यह हुआ कि वह अब पूर्ण रूप से सही है. ठीक से चल और दौड़ पा रहा है. अब इसका नाम भोली रख दिया गया है.
सौ से अधिक स्ट्रीट डॉग को ठीक किया
डॉ विराम ने बताया कि कुत्ता बिल्कुल सही हो गया है और आसानी से चल फिर रहा है. उन्होंने बताया कि पालतू डॉग और स्ट्रीट डॉग में बहुत अंतर होता है. स्ट्रीट डॉग के केयर के लिए कोई संस्था नहीं है. जब भी किसी को कहीं कोई कुत्ता घायल या बीमार होता है. तो उसे मेरे पास ले आते हैं. डॉक्टर विराम ने बताया कि सौ से अधिक स्ट्रीट डॉग को अब तक सही कर चुके हैं.